Budh Asat 2023: बुध अस्त होकर इन राशियों की बढ़ाएंगे मुश्किल, इतने दिन रहना होगा सावधान!
Advertisement
trendingNow11734479

Budh Asat 2023: बुध अस्त होकर इन राशियों की बढ़ाएंगे मुश्किल, इतने दिन रहना होगा सावधान!

Mercury Set in Taurus :  बुध देव को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है.  9 जून को  सुबह 7 बजकर 16 मिनट बुध वृषभ राशि में अस्त हो जाएंगे. जिसका अशुभ असर कुछ राशियों पर दिखेगा. इस दौरान इन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है. 

 

बुध अस्त होने से बढ़ेगी इन राशियों की मुश्किल

Budh Asta Negative Impact on Zodiac : वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रहों का एक निश्चित समय के लिए राशि परिवर्तन होता है. शास्त्रों में बुध देव को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. कुंडली में अगर बुध की स्थिति कमजोर हो तो जातकों में आत्मसम्मान की कमी, आर्थिक समस्या और बुद्धि की हानि संभव हो सकती है. बता दें, ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह ने वृषभ राशि में गोचर कर चुके हैं. और 19 जून को  सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर इसी राशि में अस्त हो जाएंगे.  जिसका शुभ और अशुभ परिणाम सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं ये राशियां कौन-सी हैं. 

इन राशियों को रहना होगा सावधान

वृष राशि -  वृष राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह दूसरे और पांचवें भाव का स्वामी है. बुध अस्त की अवस्था आपके लग्न भाव में  विराजमान है. बुध के अस्त होने से इस राशि के जातकों को अधिक खर्च, परिवार में समस्याएं हो सकती हैं.  वृषभ राशि में बुध अस्त के दौरान जातकों को नौकरी और व्यापार में कड़ी मेहनत करनी होगा. नौकरी में बाधाएं आ सकती हैं. प्रोत्साहन, पदोन्नति जैसे लाभ नहीं मिलेंगे. आप धन के मामले में सावधान रहें, आपको धन हानि का सामना भी करना पड़ सकता है. जातकों को सेहत का खास ख्याल रखना होगा. 

कर्क राशि -  कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और 12वें भाव के स्वामी हैं और इसकी स्थिति 11वें भाव में अस्त अवस्था में है. इस दौरान नौकरी कर रहे जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. आपकी नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. करियर के क्षेत्र में अवधि चुनौतीपूर्ण हो सकती है. माता की सेहत को नजरअंदाज न करें , परेशानी हो सकती है. जातकों को अपने स्वास्थ्य प्रति सावधान रहने की भी जरूरत है. 

सिंह राशि - सिंह राशि में बुध ग्रह दूसरें और 11वें भाव के स्वामी है और उनका अस्त 10वें भाव में हो रहा है. यह समय सिंह राशि के जातकों के लिए भी शुभ नहीं मानी जा रही है, इस दौरान आपके भाग्य में कमी आएगी. कार्यक्षेत्र में दबाव का माहौल रहेगा. धैर्य से काम लें. व्यापार में सोच समझ कर फैसला लें. फिजूलखर्ची बढ़ सकती है. परिवार में अशांति का माहौल रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news