Navratna Ring benefits in hindi: नवरत्रन अंगूठी पहनने के कई चमत्कारिक फायदे हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि नवरत्न अंगूठी को विधि-विधान से धारण किया जाए.
Trending Photos
Navratna Anguthi pahanne ke fayde: ज्योतिष अनुसार की शाखा रत्न शास्त्र में कुंडली के ग्रहों के प्रभाव को संतुलित करने के उपाय बताए गए हैं. हर ग्रह से संबंधित कोई ना कोई रत्न है और उस रत्न को धारण करने से ग्रह मजबूत होकर शुभ फल देने लगता है. साथ ही ग्रहों के अशुभ असर को खत्म करने के लिए भी रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. आज हम नवरत्न अंगूठी की बात करते हैं. यह नवग्रह दोष दूर करने के लाभ कई अन्य लाभ भी देती है. लेकिन नवरत्न अंगूठी पहनने का पूरा लाभ पाने के लिए जरूरी है कि उसे सही विधि से धारण किया जाए.
नवरत्न अंगूठी पहनने के फायदे
नवरत्न अंगूठी पहनने से धन लाभ होता है. व्यक्ति की आय बढ़ती है और उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. लेकिन इसे विशेषज्ञ की सलाह से ही धारण करना चाहिए. रत्न शास्त्र के अनुसार नवरत्न अंगूठी सोने में धारण करना शुभ होता है लेकिन इसे स्थिति के अनुसार पंचधातु में भी धारण किया जा सकता है. रत्न शास्त्र के अनुसार नवग्रह अंगूठी धारण करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इससे व्यक्ति का साहस, आत्मविश्वास बढ़ता है. कारोबारी जातक का कारोबार बढ़ता है. सेहत संबंधी समस्याएं हैं तो दूर होती हैं. ऐसे लोग जो राजनीति, ग्लैमर, कला क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें नवरत्न अंगूठी पहनने से लाभ हो सकता है.
नवरत्न की अंगूठी धारण करने का तरीका
रत्न शास्त्र के अनुसार नवरत्न अंगूठी में सभी 9 रत्न बराबर वजन के लगे होने चाहिए. रत्नों के वजन में अंतर ग्रह के प्रभाव पर नकारात्मक असर डाल सकता है. इसके अलावा नवरत्न अंगूठी धारण करने के लिए किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार या रविवार को धारण करना चाहिए. साथ ही शुभ मुहूर्त भी देख लें. नवरत्न अंगूठी धारण करने के लिए सही समय सूर्योदय के 1 घंटे बाद का होता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)