Surya Rashi Parivartan in Tula Rashi 2023: ग्रहों के राजा सूर्य गोचर करके तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं. धन, भौतिक सुख के दाता शुक्र की राशि तुला में सूर्य का प्रवेश बड़ा बदलाव लाएगा.
Trending Photos
Surya Gochar 2023 in Libra: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है. सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. अक्टूबर में सूर्य गोचर करके तुला राशि में प्रवेश करेंगे. 18 अक्टूबर को हो रहा सूर्य का तुला में गोचर बड़ा बदलाव लाएगा क्योंकि तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह धन, विलासिता, आकर्षण, प्रेम के कारक ग्रह हैं. लिहाजा सूर्य का तुला में गोचर सभी राशि वालों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा. वहीं 5 राशि वालों के लिए तो यह सूर्य गोचर सुनहरे दिनों की शुरुआत करेगा. आइए जानते हैं 18 अक्टूबर को सूर्य गोचर होते ही किन राशि वालों के जीवन में शुभ फल देगा.
सूर्य गोचर का शुभ असर
मिथुन राशि: सूर्य का तुला राशि में प्रवेश मिथुन राशि के जातकों के लिए करियर में बड़ा लाभ दे सकता है. इन लोगों को कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. नई नौकरी की तलाश खत्म होगी. उच्च शिक्षा के लिए किसी बड़े संस्थान में दाखिला हो सकता है. पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन आर्थिक लिहाज से बहुत शुभ रहेगा. इन जातकों की आय बढ़ सकती है. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. आप परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. निवेश के लिए समय अच्छा है.
तुला राशि: सूर्य गोचर करके तुला राशि में ही प्रवेश करेंगे और इन जातकों को शुभ फल देंगे. इन जातकों को आर्थिक लाभ होगा. रुका हुआ पैसा मिलेगा. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कोई बड़ा काम या प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है. जीवन में खुशियां दस्तक देंगी.
धनु राशि: धनु राशि वालों के जीवन में सूर्य गोचर करियर और आर्थिक उन्नति से जुड़े कई अवसर दे सकता है. आपको बड़ा पद मिल सकता है. वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. नई नौकरी मिल सकती है. आप परिवार के साथ आनंदपूर्ण समय बिताएंगे.
मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए सूर्य गोचर किसी वरदान से कम नहीं रहेगा. आपको सभी से जरूरी सहयोग मिलेगा और आप सफलता पाते जाएंगे. प्रॉपर्टी में निवेश का बड़ा मौका मिल सकता है. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. धन लाभ होगा. नौकरी-व्यापार में उन्नति करेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)