2022 Mahindra Scorpio-N Launch: स्कॉर्पियो-एन की कीमतों का खुलासा, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश! दिल कहेगा- 'अभी खरीद लूं'
Advertisement
trendingNow11235161

2022 Mahindra Scorpio-N Launch: स्कॉर्पियो-एन की कीमतों का खुलासा, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश! दिल कहेगा- 'अभी खरीद लूं'

Mahindra Scorpio N Booking & Test Drive: महिंद्रा ने ऐलान किया है कि स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगा. इसकी डिलीवरी त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होगी.

स्कॉर्पियो-एन की कीमतों का खुलासा, जानकर उड़ जाएंगे होश! दिल कहेगा- 'अभी खरीद लूं'

Mahindra Scorpio N Price, Features, Booking & Test Drive Dates: महिंद्रा ने अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो का अपडेटेड वर्जन आज भारत में लॉन्च कर दिया है. इसका नाम महिंद्रा स्कार्पियो-एन रखा गया है. महिंद्रा की ओर से इस एसयूवी को "Big Daddy Of SUVs" का निक नेम दिया गया है. महिंद्रा ने ऐलान किया है कि स्कॉर्पियो-एन के लिए कंपनी की वेबसाइट पर 'कार्ट में जोड़ें' फीचर 5 जुलाई से ऑनलाइन हो जाएगा. यह सुविधा कंपनी के डीलरशिप पर भी मिलेगा. 5 जुलाई से ही देश में स्कार्पियो-एन को टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा लेकिन शुरुआत में सिर्फ 30 शहरों में लोग टेस्ट ड्राइव ले पाएंहे. हालांकि, बाद में इसे अन्य शहरों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

महिंद्रा ने ऐलान किया है कि स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगा. इसकी डिलीवरी त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होगी. बुकिंग के आधार पर डिलीवरी मिलेगा, जिसकी बुकिंग पहले होगी, उसे पहले डिलीवरी दी जाएगी. कंपनी ने जानकारी दी कि नई Mahindra Scorpio-N में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 197 bhp और 380 Nm जनरेट कर सकता है. इसके अलावा, 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो 173 bhp और 400 Nm आउटपुट दे सकता है. ग्राहक दोनों में कोई भी इंजन विकल्प चुन सकते हैं. ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें महिंद्रा के नए 4 XPLOR 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT मिलेगा.

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की बीच वाली रो में यात्रियों के लिए ऑप्शनल कैप्टन सीट्स के साथ प्रीमियम डुअल-टोन डैशबोर्ड मिलेगा. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एड्रेनॉक्स-पावर्ड 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में मस्कुलर सिक्स-स्लैट क्रोम एम्बेलिश्ड ग्रिल के साथ एक अपराइट बॉक्सी प्रोफाइल मिलती है. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील के साथ काफी कुछ मिलता है. इसमें भी XUV700 की तरह Mahindra का नया 'Twin Peaks' लोगो मिलेगा.

नई स्कॉर्पियो की कीमतें (पहली 25 हजार बुकिंग के लिए)

प्राइस- 19.49 लाख रुपये (Z8 L Diesel MT)
प्राइस- 18.99 लाख रुपये (Z8 L Petrol MT)
प्राइस- 17.49 लाख रुपये (Z8 Diesel MT)
प्राइस- 16.99 लाख रुपये (Z8 Petrol MT)
प्राइस- 14.99 लाख रुपये (Z6 Diesel MT)
प्राइस- 13.99 लाख रुपये (Z4 Diesel MT)
प्राइस- 13.49 लाख रुपये (Z4 Petrol MT)
प्राइस- 12.49 लाख रुपये (Z2 Diesel MT)
प्राइस- 11.99 लाख रुपये (Z2 Petrol MT)

लाइव टीवी

Trending news