Royal Enfield ने मार ली बाजी! तूफानी अंदाज में बेची इतनी बाइक्स, देखती रह गईं Hero-Honda
Advertisement
trendingNow11557748

Royal Enfield ने मार ली बाजी! तूफानी अंदाज में बेची इतनी बाइक्स, देखती रह गईं Hero-Honda

Best selling bikes: टॉप 6 ब्रैंड्स में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, एनफील्ड और सुजुकी शामिल हैं. जहां हीरो मोटोकॉर्प पहले और होंडा दूसरे पायदान पर रही हैं. वहीं पांचवें पायदान पर रहकर भी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने जबर्दस्त बिक्री की है. 

Royal Enfield ने मार ली बाजी! तूफानी अंदाज में बेची इतनी बाइक्स, देखती रह गईं Hero-Honda

Royal Enfield Sales: जनवरी महीने में टॉप 6 बाइक कंपनियों की बिक्री 11,17,990 यूनिट रही है, जो पिछले साल जनवरी 2022 के मुकाबले 2.80 फीसदी ज्यादा है. टॉप 6 ब्रैंड्स में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, एनफील्ड और सुजुकी शामिल हैं. जहां हीरो मोटोकॉर्प पहले और होंडा दूसरे पायदान पर रही हैं. वहीं पांचवें पायदान पर रहकर भी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने जबर्दस्त बिक्री की है. कंपनी ने ग्रोथ के मामले में बाकी सभी कंपनियों को पछाड़ दिया और 36 फीसदी से ज्यादा की ईयरली ग्रोथ (YoY) दर्ज की है. 

किस कंपनी ने कितनी बाइक्स बेचीं
जनवरी 2023 में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री सालाना और मासिक दोनों तरीकों से गिर गई. जनवरी 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने 3,49,437 यूनिट्स की बिक्री की है. यह जनवरी 2022 में बेची गई 3,58,660 यूनिट्स के मुकाबले 2.57 प्रतिशत कम है. 

इसी तरह दूसरे पायदान पर रही होंडा टूव्हीलर्स की बिक्री भी सालाना तौर पर 11.76 प्रतिशत घटी है. कंपनी ने बीते महीने 2,78,143 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जनवरी 2022 में 2,78,143 यूनिट्स थी. वहीं टीवीएस मोटर्स ने जनवरी 2023 में 2,16,471 यूनिट के साथ 29 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की और बजाज ऑटो की बिक्री 3.34 प्रतिशत बढ़कर 1,40,028 यूनिट हो गई. 

Royal Enfield की ताबड़तोड़ बिक्री 
टॉप 6 कंपनियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ रॉयल एनफील्ड ने दर्ज की है. कंपनी ने जनवरी 2023 में  67,702 यूनिट्स की बिक्री की है. इस तरह कंपनी ने जनवरी 2022 में बेची गईं 49,726 यूनिट्स के मुकाबले 36.15 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. रॉयल एनफील्ड भारत में Classic 350 से लेकर, Hunter 350, Bullet 350, Classic 500 जैसी बाइक्स की बिक्री करती है. 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news