Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus: 7-सीटर कार खरीदना है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कौन सा लें, तो यहां देखें!
Advertisement
trendingNow12611733

Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus: 7-सीटर कार खरीदना है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कौन सा लें, तो यहां देखें!

Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus: आज हम बात कर रहे हैं Hyundai Alcazar और MG Hector Plus की. दोनों कार एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही है. आईए डिटेल में जानते हैं दोनों कारों के फीचर्स और पावर के बारे में. 

Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus: 7-सीटर कार खरीदना है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कौन सा लें, तो यहां देखें!

Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus: भारत में ज्यादातर लोग ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं. परिवार में लोग ज्यादा होने की वजह से उन्हें एक बड़ी गाड़ी की जरूरत पड़ती है. लोगों को इस परेशानी से निकालने के लिए तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 7 सीटर कार लांच करना शुरू किया. Hyundai से लेकर टोयोटा तक सभी कंपनियां 7 सीटर कार बनाती हैं.  ऐसे में लोग कंफ्यूज  हो जाते हैं कि उनके लिए कौन सा कार बेस्ट होगा. इसलिए आज हम आपको दो ऐसे 7-सीटर कार के बारे में बताएंगे, जिसको जानने के बाद आपकी सारी उलझन खत्म हो जाएगी. आईए जानते हैं. 

कीमत 
Hyundai Alcazar को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है. वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 21.55 लाख रुपये है. इस गाड़ी का मुकाबला MG Hector Plus से है, जिसकी कीमत 17 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है, और इसके टॉप मॉडल की कीमत 22.83 लाख है. 

इंजन और परफार्मेंस
Hyundai Alcazar को दो इंजन विकल्पों के साथ लांच किया गया है. इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160PS की पावर जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें एक ऑप्शन डीजल का भी मिल जाता है. डीजल के लिए इसमें 1.5 लीटर का टर्बों इंजन दिया गया है. जो 116PS की शक्ति और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 
इसे भी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 

MG Hector Plus में भी आपको दो इंजन के ऑप्शन मिल जाते हैं. इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 2.0 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन है, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है. पेट्रोल इंजन 143PS की पावर जनरेट करता है, तो वहीं डीजल इंजन 170PS की शक्ति उत्पन्न करता है. 

डिजाइन
Hyundai Alcazar का लुक एक साधारण एसयूवी लुक है, लेकिन इसका डिजाइन काफी प्रीमियम और स्टाइलिश दिखता है. वहीं MG Hector Plus एक मजबूत और दमदार एसयूवी के रूप में नजर आता है. इसका सॉलिड लुक सड़क पर लोगों को इसकी तरफ देखने पर मजबूर कर देता है. हालांकि दोनों अपने डिजाइन के हिसाब से सही है. आपको जो पसंद हो आप वह ले सकते हैं. 

कौन सा खरीदें?
अगर आप एक बजट में स्टाइलिश और प्रीमियम फीचर्स वाले SUV की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Hyundai Alcazar बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. लेकिन अगर आपको एक सॉलिड और मस्कुलर डिजाइन वाली गाड़ी चाहिए तो आप फिर MG Hector Plus की तरफ जा सकते हैं. दोनों गाड़ी अपने-अपने रेंज में बेहतर है. दोनों गाड़ियों में कुछ लाख का अंतर भी है, इसलिए अपने बजट को ध्यान में रखकर कार खरीदें. 

 

Trending news