Car Sales: इस विदेशी कंपनी ने बेची भारत में ताबड़तोड़ कार, सबसे सस्ता मॉडल 5.7 लाख का
Advertisement
trendingNow11761737

Car Sales: इस विदेशी कंपनी ने बेची भारत में ताबड़तोड़ कार, सबसे सस्ता मॉडल 5.7 लाख का

Car Sales in June 2023: टोयोटा ने बीते महीने 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 19,608 कारों की बिक्री की है. इसके अलावा हुंडई और एमजी मोटर्स ने भी ग्रोथ दर्ज की है.

 

Car Sales: इस विदेशी कंपनी ने बेची भारत में ताबड़तोड़ कार, सबसे सस्ता मॉडल 5.7 लाख का

Hyundai & MG Motors Sales: जून महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े सामने आने लगे हैं. टोयोटा ने बीते महीने 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 19,608 कारों की बिक्री की है. कंपनी के लिए टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और हाइराइडर बेस्ट सेलिंग मॉडल रहे हैं. इसके अलावा हुंडई और एमजी मोटर्स ने भी ग्रोथ दर्ज की है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल थोक बिक्री जून में 65,601 यूनिट्स रही है. हुंडई ने सालाना आधार पर पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी.

कंपनी ने जून 2022 में 62,351 यूनिट्स खुदरा बिक्री की थी. कंपनी ने कहा, “घरेलू बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत वृद्धि के साथ 50,001 यूनिट्स हुई थी, जो मई, 2022 में 49,001 यूनिट्स थी.” कंपनी ने कहा कि जून में निर्यात 17 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15,600 यूनिट्स रहा, जो पिछले साल मई में 13,350 यूनिट्स था. कंपनी की सबसे सस्ती कार Hyundai Grand i10 Nios है, जिसकी कीमत 5.7 लाख रुपये है. कंपनी अब स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक्सटर को बाजार में उतारने वाली है. कंपनी की इस कार का सीधा मुकाबला टाटा पंच के साथ रहने वाला है. 

एमजी मोटर इंडिया की बिक्री
इसी तरह एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जून में 5,125 यूनिट्स हो गई है. एमजी ने सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी. एमजी मोटर इंडिया ने जून, 2022 में 4,504 यूनिट्स खुदरा बिक्री की थी. कंपनी ने कहा, “बिपरजॉय चक्रवात के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई, लेकिन अब मानसून के बाद ग्राहक मांग बढ़नी चाहिए क्योंकि देश में एक साथ कई त्यौहार आने वाले हैं.”

कंपनी ने कहा कि साल 2023 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में उसकी बिक्री 40 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 14,682 यूनिट्स रही थी, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 10,519 यूनिट्स रही थी.

Trending news