खत्म हुई मारुति अर्टिगा की बादशाहत, इस कार ने जीता सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार का खिताब!
Advertisement
trendingNow12634055

खत्म हुई मारुति अर्टिगा की बादशाहत, इस कार ने जीता सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार का खिताब!

Mahindra Scorpio N: देश के 7-सीटर सेगमेंट गाड़ियों में मारुति अर्टिगा काफी सालों से राज कर रही है. एक वक्त में उसको टक्कर देने के लिए मार्केट में एक भी गाड़ी मौजूद नहीं थी. लेकिन इस साल की शुरुआत में ही मारुति अर्टिगा को जबरदस्त झटका लगा है. पिछले महीने आई ऑटोमोबाइल सेल्स की रिपोर्ट में मारुति अर्टिगा टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गई है. 

खत्म हुई मारुति अर्टिगा की बादशाहत, इस कार ने जीता सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार का खिताब!

Mahindra Scorpio N: पिछले कई सालों से देश के 7-सीटर सेगमेंट गाड़ियों में मारुति अर्टिगा का अपना अलग दबदबा रहा है. एक वक्त में अर्टिगा को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक भी गाड़ी मौजूद नहीं थी. लेकिन इस साल की शुरुआत में ही मारुति अर्टिगा को जबरदस्त झटका लगा है. ऑटोमोबाइल सेल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मारुति अर्टिगा टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गई है. इस लिस्ट में टॉप 7 पर महिंद्रा की स्कॉर्पियो ने जगह बनाई. पिछले महीने स्कॉर्पियो की 15,442 यूनिट बिकीं, जो अपने आप में एक बेहतर आंकड़ा है. 

डिजाइन 
महिंद्रा की स्कॉर्पियो N में बिल्कुल नई सिंगल ग्रिल दी गई है. इसका क्रोम फिनिशिंग इसे बहुत स्लीक और प्रीमियम लुक देता है. इसके साथ-साथ इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ-साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट मौजूद है. 

फीचर्स 
इस गाड़ी में टू-टोन व्हील्स का नया डिजाइन देखने को मिलता है. कार के एक्सटीरियर में क्रोमेड डोर हैंडल, पावरफुल रूफ रेल्स, क्रोमेड विंडो लाइन, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप जैसे गजब के फीचर्स दिए गए हैं, जिसकी वजह से लोग इस गाड़ी की तरह खींचे चले जा रहे हैं. 

सेफ्टी 
सेफ्टी की बात करूं तो इस गाड़ी में 6 एयरबैग के साथ-साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा, सनरूफ,  क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, वायरलेस चार्जिंग पैड, एडजस्टेबल हेडरेस्ट,  सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. 

इंजन 
महिंद्रा स्कॉर्पियो N में भी थार और XUV700 वाले इंजन का इस्तेमाल हुआ है. इस गाड़ी में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन के ऑप्शन्स मिलते हैं. जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस गाड़ी के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है. जो इसे बेहद खास बनाता है. सेफ्टी के मामले में भी गाड़ी को ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. 

 

Trending news