Car Sales: बीते महीने टाटा मोटर्स कारों की रिटेल बिक्री के मामले में हुंडई को पछाड़कर नंबर 2 पायदान पर पहुंच गई. टाटा की बिक्री Hyundai से 1,214 यूनिट्स ज्यादा रही है.
Trending Photos
Tata Best Selling Car: दिसंबर महीना टाटा मोटर्स के लिए शानदार रहा है. कंपनी कारों की रिटेल बिक्री के मामले में हुंडई को पछाड़कर नंबर 2 पायदान पर पहुंच गई. टाटा की बिक्री Hyundai से 1,214 यूनिट्स ज्यादा रही है. टाटा की Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार और देश की नंबर वन एसयूवी रही है. दिसंबर 2022 में टाटा मोटर्स की बिक्री 40,045 यूनिट रही, जो दिसंबर 2021 में बेची गई 35,300 यूनिट्स से 13 प्रतिशत ज्यादा है. हालांकि, नवंबर 2022 के मुकाबले बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है. आइए जानते हैं टाटा मोटर्स की 3 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में
टाटा का सेल्स ब्रेकअप
Tata Motors की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Nexon रही है. दिसंबर 2022 में नेक्सॉन की बिक्री 12,053 यूनिट्स रही है. यह दिसंबर 2021 में बेची गई 12,899 यूनिट्स की तुलना में 7 प्रतिशत की गिरावट थी.
वहीं टाटा पंच कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. दिसंबर 2022 में टाटा पंच की 10,586 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसने दिसंबर 2021 में 8,008 यूनिट्स की बिक्री की की तुलना में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. टाटा पंच की कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि कंपनी की एक और कार है, जिसने शानदार ग्रोथ दर्ज की है.
इस कार की सेल 65% बढ़ी
लिस्ट में नंबर 3 पर टाटा टियागो रही है. खास बात है कि इस कार की बिक्री में सालाना दर से 65 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है. पिछले महीने इसकी बिक्री 6,052 यूनिट्स रही है, जबकि दिसंबर 2021 में इसकी 3,675 यूनिट्स ही बिकी थीं. इस हैचबैक की कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.90 लाख रुपये तक जाती है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं