इस Indian कंपनी ने लॉन्च की 5.60 लाख रुपये की Electric Bike, तूफान सी है स्पीड!
Advertisement
trendingNow11835653

इस Indian कंपनी ने लॉन्च की 5.60 लाख रुपये की Electric Bike, तूफान सी है स्पीड!

Ultraviolette F77: अल्ट्रावॉयलेट ने F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 'स्पेस एडिशन' को 5.60 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च किया है. F77 स्पेस एडिशन कई यूनिक एलिमेंट्स के साथ मिलेगी.

Ultraviolette F77 Space Edition

Ultraviolette F77 Space Edition: भारत की प्रीमियम इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता अल्ट्रावॉयलेट ने देश में F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नया स्पेशल 'स्पेस एडिशन' लॉन्च किया है. नए मॉडल को टॉप वेरिएंट के तौर पर लाया गया है. इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये है. नया अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन F77 रिकॉन से लगभग 95,000 रुपये महंगा है. नया अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन कई यूनिक एलिमेंट्स के साथ मिलेगी.

इसकी सिर्फ 10 यूनिट बनेंगी

नए एडिशन का प्रोडक्शन केवल 10 यूनिट तक सीमित है. नया स्पेस एडिशन एक खास सफेद पेंट स्कीम के साथ आता है, जिसके बारे में अल्ट्रावॉयलेट का दावा है कि यह 'ड्रैग को कम करके एफिशिएंसी में योगदान देता है.' कंपनी ने मोटरसाइकिल में कई जगहों पर स्पेशल एडिशन की बैजिंग दी है. नई बाइक के चार्जिंग पोर्ट फ्लैप पर नंबर लिखे मिलेंगे.

एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम से बनी चाबी

अल्ट्रावायलेट इंडिया ने F77 स्पेस एडिशन में नए टैंक ग्राफिक्स और नए एयरोडायनामिक व्हील कवर भी जोड़े हैं. मोटरसाइकिल की चाबी एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम के सिंगल ब्लॉक के इस्तेमाल से तैयार की गई है. इसमें पिरेली डियाब्लो रोसो II रबर टायर हैं जबकि इसके स्टैंडर्ड मॉडल में एमआरएफ स्टील ब्रेस टायर आते हैं.

बैटरी, रेंज और मोटर

स्पेस एडिशन में 10.3kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज पर 307 किमी की रेंज देगी. रेंज के आंकड़े F77 के टॉप-स्पेक रिकॉन वेरिएंट के समान ही हैं. हालांकि, इलेक्ट्रिक मोटर के पीक आउटपुट आंकड़े अलग हैं. F77 स्पेस एडिशन 40.5hp और 100Nm जनरेट करता है, जो F77 के लिमिटेड एडिशन वेरिएंट (कीमत 5.50 लाख रुपये) के समान है. इसकी टॉप स्पीड करीब 150KM की है.

Trending news