Car Sales: अकेली कार ने कर दी Tata की चांदी, 1.4 लाख लोगों ने खरीद डाली, Hyundai-Kia देखती रह गईं
Advertisement
trendingNow11568590

Car Sales: अकेली कार ने कर दी Tata की चांदी, 1.4 लाख लोगों ने खरीद डाली, Hyundai-Kia देखती रह गईं

Car Sales in India: अगर वित्त वर्ष 2023 के पहले 10 महीने (अप्रैल 2022 से जनवरी 2023) के आंकड़ें देखें तो टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली यूवी की कुल संख्या 10 लाख यूनिट से ज्यादा रही है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर टाटा की एक कार है. 

Car Sales: अकेली कार ने कर दी Tata की चांदी, 1.4 लाख लोगों ने खरीद डाली, Hyundai-Kia देखती रह गईं

Best Selling UV: भारत में यूटिलिटी व्हीकल्स (UV) की बिक्री की रफ्तार चौंकाने वाली बनी हुई है. यूटीलिटी व्हीकल्स में एसयूवी और एमपीवी कारें आती हैं. अगर वित्त वर्ष 2023 के पहले 10 महीने (अप्रैल 2022 से जनवरी 2023) के आंकड़ें देखें तो टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली यूवी की कुल संख्या 10 लाख यूनिट से ज्यादा रही है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर टाटा की एक कार है. इस कार की 10 महीनों में ही 1.4 लाख यूनिट्स बिक गईं. यहां हम आपको वित्त वर्ष 23 के पहले 10 महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली यूवी के बारे में बता रहे हैं. 

1. Tata Nexon: 143,455 यूनिट
टाटा नेक्‍सॉन भारत की नंबर 1 यूवी बनी हुई है. 10 महीनों में इसकी 143,455 यूनिट्स बिकी हैं. इस वित्त वर्ष में इसकी सबसे अच्छी मासिक बिक्री जनवरी 2023 में 15,567 यूनिट्स के साथ हुई. खास बात है कि टाटा मोटर्स इस कार को पेट्रोल और डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक वर्जन में भी बेचती है. लॉन्च के बाद से 65 महीनों में यह 450,000 बिक्री के आंकड़े को पार कर गई है.

2. हुंडई क्रेटा: 125,925 यूनिट
हुंडई क्रेटा इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर रही है. यह सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइड एसयूवी भी है. 10 महीनों में इसकी कुल 125,925 यूनिट्स की बिक्री हुई है. क्रेटा ने नवंबर 2022 में 8 लाख यूनिट की बिक्री का मुकाम हासिल किया था. जनवरी 2023 में इसने अपनी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की. 

3. मारुति ब्रेजा: 113,651 यूनिट
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने 113,651 यूनिट्स के साथ तीसरी रैंक हासिल की. ब्रेज़ा ने भी भारत में अपनी कुल बिक्री में 8 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले साल जून में इसे नए अवतार में लाया गया था. इसके बाद से ब्रेजा की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने सितंबर 2022 में 15,445 यूनिट्स के साथ बेस्ट सेलिंग मंथ दर्ज किया था.

4. मारुति एर्टिगा: 112,180 यूनिट
चौथे नंबर पर मारुति की ही दूसरी कार Ertiga रही है. यह बेस्ट सेलिंग MPV भी है. शुरुआती 10 महीनों में इसकी 112,180 यूनिट्स बिकी हैं. कॉम्पैक्ट SUVs और हाल ही में मध्यम आकार की SUVs से भरे बाज़ार में, Ertiga ने एक मजबूत उपस्थिति बनाए रखी है. अर्टिगा ने भी सितंबर 2022 में लॉन्च होने के बाद से 10 साल और पांच महीने में 8 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था.  

5. टाटा पंच: 111,156 यूनिट
केवल 15 महीने पुरानी टाटा पंच काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वित्त वर्ष 2023 के पहले 10 महीनों में यह पांचवें नंबर पर है. पिछले एक साल में पंच नेक्सन के बाद टाटा मोटर्स का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news