Volvo C40: आ गई 530KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, 27 मिनट में होगी चार्ज, टॉप स्पीड 180kmph
Advertisement
trendingNow11737546

Volvo C40: आ गई 530KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, 27 मिनट में होगी चार्ज, टॉप स्पीड 180kmph

Luxury Electric Car: कंपनी की नई ईवी की खासियत है कि यह फुल चार्ज में 530KM की रेंज ऑफर करती है. यह 0-100kmph की स्पीड 4.7 सेकेंड्स में पा लेती है. कार में पीछे नहीं, आगे भी स्टोरेज दी गई है. 

Volvo C40: आ गई 530KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, 27 मिनट में होगी चार्ज, टॉप स्पीड 180kmph

Volvo C40 Recharge: स्विडिश कार निर्माता वोल्वो (Volvo) भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार ले आई है. इसे Volvo C40 Recharge नाम दिया गया है. इससे पहले कंपनी भारत में XC40 रिचार्ज नाम से पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आई थी. कंपनी की नई ईवी की खासियत है कि यह फुल चार्ज में 530KM की रेंज ऑफर करती है. यह 0-100kmph की स्पीड 4.7 सेकेंड्स में पा लेती है. कार में पीछे नहीं, आगे भी स्टोरेज दी गई है. वोल्वो की योजना साल 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने की है. 

कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है. वोल्वो का दावा है कि C40 Recharge को अगस्त महीने में लॉन्च किया जाएगा और तभी कीमत के बारे में बताया जाएगा. कीमत के मामले में यह कंपनी CX40 रिचार्ज से थोड़ी महंगी जरुर होगी. आपको बता दे कि वोल्वो XC 40 Recharge की कीमत 56.90 लाख रुपए है. ऐसे में वोल्वो की इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 60 लाख रुपए तक जा सकती है.

fallback

वोल्वो C40 रिचार्ज: डिज़ाइन
C40 रिचार्ज के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें थोर के हैमर वाले डे-टाइम रनिंग लाइट्स, LED हेडलैम्प्स, एलईडी टेललाइट्स और रेडिएटर ग्रिल के स्थान पर एक क्लोज्ड पैनल दिया गया है. इसमें 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं. पीछे की तरफ 413 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. जबकि आगे भी 31 लीटर की फ्रंट स्टोरेज (Fronk) दी गई है. कार कुल 6 कलर ऑप्शन में आएगी.  

वोल्वो C40 रिचार्ज: केबिन और फीचर्स
कार के इंटीरियर में लेदर फ्री सीटों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 9 इंच का एंड्रॉइड टैबलेट दिया गया है, जैसा हम वोल्वो की बाकी कारों में देख चुके हैं. इसके अलावा, इसमें एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 13-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, और एक पैनोरमिक सनरूफ आदि शामिल हैं. इसमें बड़ा सा सनरूफ भी मिलता है. 

fallback

वोल्वो C40 रिचार्ज: पावरट्रेन और रेंज
इसमें डुअल मोटर सेटअप के साथ 78 kWh का बैटरी पैक मिलता है. यह 402 bhp की पीक पावर और 660 Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। वोल्वो का दावा है कि भारत-स्पेक मॉडल एक बार चार्ज करने पर 530 किमी की रेंज चलाने में सक्षम है. यह 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. कार 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है.

Trending news