Uses of Dead Pedal: कार सीखने के लिए मार्केट में कई ड्राइविंग स्कूल मौजूद है, जो लोगों को कार सिखाते हैं. वह लोग भी कार सिखाते वक्त सिर्फ तीन पैडल के बारे में बताते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार में तीन नहीं बल्कि 4 पैडल होते हैं. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं उस चौथे पैडल के बारे में, जिसके बारें में 99 फीसद लोगों को जानकारी नहीं है. आम तौर पर गाड़ी सीखते वक्त आपको ABC फॉर्मूला सिखाया जाता है. लेकिन कोई भी आपको इस D के बारे में नहीं बताता, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं.
Trending Photos
Uses of Dead Pedal in Cars: कार ड्राइविंग सीखने के लिए आपको छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि सड़क पर किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो. इस बातों में सबसे जरूरी है एक्सीलेटर, क्लच और ब्रेक का सही ज्ञान होना, इसे ही ABC फॉर्मूला कहते हैं. (A से एक्सीलेटर पैडल, B से ब्रेक पैडल और C से क्लच पैडल) लेकिन इसके अलावा एक और पैडल होता है, जिसे D फॉर्मूला यानी डेड पैडल कहा जाता है. इसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. आइए जानते हैं.
क्या है कार का ABC फॉर्मूला
सबसे पहले बात A फॉर्मूला मतलब एक्सीलेरेटर पैडल की, जब आपको गाड़ी की स्पीड बढ़ानी या घटानी है तब इसे प्रेस किया जाता है. वहीं B का मतलब ब्रेक पैडल यानी जब कार को कंट्रोल करना हो तो इसे दबा दिया जाता है. इसके अलावा C का मतलब क्लच पैडल होता है, इसका इस्तेमाल कार के गियर बदलने के लिए किया जाता है. जब आप इन तीनों का इस्तेमाल सही से करने लगते हैं तो आपको कार चलाना आ जाता है.
क्या है डेड पैडल का काम
इन सब के अलावा कार में एक और पैडल होता है, जिसे डेड पैडल कहते हैं. ये कार के पैसेंजर फ्लोरबोर्ड एरिया में तीनों पैडल के बाईं ओर एक सिंगल लेयर होता है. कार में इसकी कोई खास जरूरत नहीं होती है, इसलिए शायद इसको डेड पैडल कहा जाता है. इसका इस्तेमाल आप अपने पैर को आराम देने के लिए कर सकते हैं. कार चलाते वक्त बाएं पैर का कोई खास इस्तेमाल नहीं होता है. क्योंकि इसका इस्तेमाल सिर्फ क्लच दबाने और रिलीज करने के लिए किया जाता है. और कार का कल्च तभी दबाया जाता है, जब गाड़ी का गियर बदलना हो, ऐसे में बायां पैर आम तौर पर खाली ही रहता है, जिसे आराम देने के लिए ज्यादातर कारों में डेड पैडल दिया जाता है.