अचानक दोगुना बढ़ा मेट्रो का क‍िराया, परेशान यात्र‍ियों के ल‍िए सीएम बन गए 'देवदूत'
Advertisement
trendingNow12644650

अचानक दोगुना बढ़ा मेट्रो का क‍िराया, परेशान यात्र‍ियों के ल‍िए सीएम बन गए 'देवदूत'

BMRCL: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) को मेट्रो किराये में हुई असमान बढ़ोतरी को ठीक करने का निर्देश दिया है. 

अचानक दोगुना बढ़ा मेट्रो का क‍िराया, परेशान यात्र‍ियों के ल‍िए सीएम बन गए 'देवदूत'

Bengaluru Metro Fare: बढ़ती महंगाई के बाद ट्रेन और बस का क‍िराया बढ़ना सामान्‍य है. लेक‍िन इसे यद‍ि अचानक 50 प्रत‍िशत बढ़ा द‍िया जाए तो यह चौंका देता है. ऐसा ही मामला कर्नाटक में सामने आया है, ज‍िसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को हस्‍तक्षेप करना पड़ा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) को मेट्रो किराये में हुई असमान बढ़ोतरी को ठीक करने का निर्देश दिया है.

बेंगलुरु मेट्रो का क‍िराया बढ़ने से हुई परेशानी

मुख्यमंत्री की तरफ से यह हस्तक्षेप तब किया गया जब मेट्रो किराये में हालिया बढ़ोतरी को लेकर यात्रियों की शिकायत सामने आईं. सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने जिस तरह से बेंगलुरु मेट्रो क‍िराये में बदलाव को लागू किया है, उससे परेशान‍ियां पैदा हो गई हैं और कुछ सेग्‍मेंट में किराया दोगुना से भी ज्‍यादा हो गया है.’

किराये में करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि की
उन्होंने कहा, ‘मैंने बीएमआरसीएल के एमडी को इस तरह की विसंगतियों को तुरंत दूर करने और जहां पर असामान्य रूप से वृद्धि की गई है, वहां किराये को कम करने का निर्देश दिया है. यात्रियों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए.’ बीएमआरसीएल (BMRCL) ने कहा था कि उसने किराये में करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि की है, लेकिन अब यह सामने आया है कि कुछ रूट पर यह बढ़ोतरी दोगुने से भी ज्यादा हो गई है.

बीएमआरसीएल ने कैब सर्व‍िस कंपनियों की तरह ‘पीक टाइम’ के लिए अलग दर भी पेश की. किराये में भारी वृद्धि से छात्रों और लोअर इनकम ग्रुप वाली कैटेगरी के लोगों समेत कई यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. किराया बढ़ने के बाद यात्रियों ने बसों और प्राइवेट व्‍हीकल का रुख कर लिया. बीएमआरसीएल के सूत्रों के अनुसार, किराया संशोधन के बाद उसकी आमदनी में गिरावट दर्ज की गई है. (भाषा)

Trending news