मखाना बोर्ड और नेशनल फूड इंस्टीट्यूट...बजट में बिहार के लिए बहार, इसी साल है चुनाव, मोदी सरकार ने राज्य के लिए खोला खजाना
Advertisement
trendingNow12626626

मखाना बोर्ड और नेशनल फूड इंस्टीट्यूट...बजट में बिहार के लिए बहार, इसी साल है चुनाव, मोदी सरकार ने राज्य के लिए खोला खजाना

Budget Announcement for Bihar: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले केंद्र सरकार ने बजट में राज्य के लिए पिटारा खोल दिया है.

मखाना बोर्ड और नेशनल फूड इंस्टीट्यूट...बजट में बिहार के लिए बहार, इसी साल है चुनाव, मोदी सरकार ने राज्य के लिए खोला खजाना
Budget 2025:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार के मखाना किसानों और व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. सीतारमण ने कहा है कि मखाना के उत्पादन, मार्केटिंग और प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि ये भी कोशिश की जाएगी की सभी सरकारी योजना का फायदा इनको मिले.
 
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार में खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन के राष्ट्रीय संस्थान (National Institute of Food Technology, Entreprenuership And Management) की स्थापना की जाएगी. इससे किसानों की इनकम में वृद्धि होगी और युवाओं को उद्यमिता कौशल एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे.
 
बिहार में नये एयरपोर्ट बनेंगे
 
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि पश्चिमी कोसी नहर के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर भूमि को फायदा मिलेगा. सरकार राज्य की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने में मदद करेगी. सरकार बिहार में भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए नये हवाई अड्डे का निर्माण करेगी. साथ ही पटना हवाईअड्डे का विस्तार किया जाएगा. 

सीतारमण ने मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहन पेश किया बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिथिला पेंटिंग वाली क्रीम कलर की साड़ी पहन कर शनिवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहला पूर्ण बजट पेश किया. सीतारमण को यह साड़ी सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी ने उस समय भेंट की थी, जब वह गत वर्ष नवंबर महीने में बिहार के मिथिला क्षेत्र के दौरे पर थीं और इस दौरान वह मिथिला चित्रकला संस्थान गई थीं. 

लोकप्रिय मधुबनी पेंटिंग को मिथिला पेंटिंग के नाम से भी जाना जाता है. इसे लोक कला की एक पारंपरिक और जटिल शैली माना जाता है. बिहार के मिथिला क्षेत्र में इस कला की उत्पत्ती मानी जाती है. 

Trending news