Indian Railways: ट्रेन के शीशे तोड़ने वालों के ख‍िलाफ चुन-चुनकर होगी कार्रवाई, रेलवे ने दर्ज कराई FIR
Advertisement
trendingNow12644431

Indian Railways: ट्रेन के शीशे तोड़ने वालों के ख‍िलाफ चुन-चुनकर होगी कार्रवाई, रेलवे ने दर्ज कराई FIR

Railways News: रेल मंत्रालय की तरफ से तोड़फोड़ करने वालों को पकड़ने और जांच करने के आदेश द‍िये हैं. आरोप‍ियों की पहचान के बाद इनके ख‍िलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दोष‍ियों की पहचान की जा रही है.

Indian Railways: ट्रेन के शीशे तोड़ने वालों के ख‍िलाफ चुन-चुनकर होगी कार्रवाई, रेलवे ने दर्ज कराई FIR

Madhubani Railway Station: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. प‍िछले द‍िनों अलग-अलग रेलवे स्‍टेशन पर भीड़ की तरफ से ट्रेन में तोड़फोड़ करने, इंजन पर यात्र‍ियों के चढ़ने और कोच के दरवाजे पर बांस से कब्‍जा करने का वीड‍ियो वायरल हुआ था. इन वीड‍ियो के वायरल होने के बाद रेलवे अब एक्‍शन मोड में आ गया है. रेल मंत्रालय की तरफ से तोड़फोड़ के इन मामलों की जांच करने के आदेश द‍िये गए हैं. इन लोगों पर सरकारी संपत्‍त‍ि को नुकसान पहुंचाने के आरोप में अलग-अलग जगह एफआईआर दर्ज की गई है. वीड‍ियो के आधार पर चेहरों की पहचान करके उनके ख‍िलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ट्रेन में चढ़ पाए तो गुस्‍साएं यात्र‍ियों ने कोच के शीशे तोड़े

वायरल होने वाली वीड‍ियो में देखा गया क‍ि ट्रेन में चढ़ नहीं पाने से गुस्‍साएं यात्र‍ियों ने एसी कोच का शीशा तोड़ द‍िया. रेलवे संपत्‍त‍ि को नुकसान पहुंचाने वालों के ख‍िलाफ रेल मंत्रालय की तरफ से सख्‍त कदम उठाने का आदेश द‍िया गया है. रेल मंत्रालय ने आरोप‍ियों को पकड़ने के लि‍ए जांच के आदेश द‍िये हैं. आरोप‍ियों की पहचान के बाद इनके ख‍िलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दोष‍ियों की पहचान की जा रही है. रेलवे पूरे मामले में सीसीटीवी की जांच के आधार पर तोड़फोड़ करने वालों से न‍िपटेगा.

शीशा टूटने के बाद अंदर बैठे यात्र‍ियों में दहशत
वीड‍ियो के आधार पर ज‍ितने चेहरों की पहचान हुई उन पर कार्रवाई की जाएगी. कुछ ही द‍िन पहले बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मचने का वीड‍ियो वायरल हो गया जब महाकुंभ जा रहे बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाने के कारण गुस्सा हो गए. गुस्‍साएं यात्र‍ियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के शीशे तोड़ दिए. घटना के वीडियो में यात्री ट्रेन पर पत्थर फेंकते हुए और एसी कोच के शीशे तोड़ते हुए दिख रहे हैं. कोच का शीशा टूटने के बाद अंदर बैठे यात्र‍ियों में दहशत फैल गई.

वीड‍ियो में मह‍िला यात्र‍ियों की चीख-पुकार सुनाई दे रही
मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस बिहार के जयनगर से प्रयागराज होते हुए नई दिल्ली जा रही थी. ट्रेन मधुबनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ थी. ट्रेन अंदर से खचाखच भरी हुई थी, जिससे दरवाजे खोलना असंभव था. अधिकारियों के अनुसार बाहर इंतजार कर रहे और ट्रेन के अंदर बैठे ज्‍यादातर यात्रियों को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज उतरना था. वीडियो में दो महिलाएं ट्रेन के एसी कोच के अंदर बैठी दिख रही हैं, तभी एक यात्री ने शीशा तोड़ दिया. वीड‍ियो में मह‍िला यात्र‍ियों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है.

दूसरी वीड‍ियो में जोगबनी से नई दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस (12487) में भारी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. स्लीपर कोच में जबरदस्त भीड़ के चलते यात्रियों को ट्रेन में घुसने के लिए अनोखे तरीके अपनाने पड़े. वीडियो में देखा जा सकता है क‍ि प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री बांस और डंडों के सहारे अंदर पहले से बैठे यात्रियों को पीछे हटाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है क‍ि ट्रेन में चढ़ने की होड़ में एक यात्री खिड़की से बांस डालकर अंदर बैठे लोगों को हटाने की कोशिश कर रहा है. यह पूरा नजारा सीमांचल एक्सप्रेस में सवार होने के संघर्ष को दिखाता है. 

Trending news