Trending Photos
OYO Investment: जब भी ओयो (OYO) का नाम जहन में आया है तो मन में बजट होटल की छवि उभरती है, लेकिन अब कंपनी बजट होटल के साथ-साथ प्रीमियम होटल के पोर्टफोलियो में तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी 144 देशों में अपना एक्सपेंशन करने के प्लान में है, जिसके तहत कंपनी यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन में 50 मिलियन पाउंड यानी ₹4,49,70,00,000 के निवेश की घोषणा की है.
ओयो का बड़ा निवेश
ओयो ने मंगलवार को कहा कि उसकी अगले तीन वर्ष में ब्रिटेन में पांच करोड़ पाउंड (539.57 करोड़ रुपये) निवेश करने की योजना है.कंपनी मुख्य रूप से अपने प्रीमियम होटल खंड के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी. ओयो ने बयान में कहा, इस निवेश से अगले तीन वर्षों में ब्रिटेन के आतिथ्य क्षेत्र में 1,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है. एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बदलाव के तहत ओयो सक्रिय रूप से अपने ब्रिटेन खंड के प्रीमियमीकरण पर काम कर रही है.
ब्रिटेन की निवेश मंत्री बैरोनेस पॉपी गुस्ताफसन ओबीई ने बयान में कहा, प्रीमियम होटलों में ओयो का निवेश न केवल हमारे पर्यटन बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि हमारी महत्वाकांक्षी ‘शोकेस ब्रिटेन’ पहल को भी समर्थन देगा. इससे हमारी परिवर्तन योजना के तहत आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी. ब्रिटेन में ओयो के कंट्री हेड पुनीत यादव ने कहा कि ओयो ने 2018 में एक ऐसे मॉडल का लाभ उठाते हुए ब्रिटेन के बाजार में प्रवेश किया था जो अन्य वैश्विक बाजारों में सफल साबित हुआ है. यादव ने कहा, हम अपने कई लोकप्रिय यूरोपीय ब्रांड को ब्रिटेन के बाजार में पेश करने की योजना बना रहे हैं, जिससे हमारी पेशकश में और विविधता आएगी तथा ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा. भाषा