RBI गवर्नर ने क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, शुरू होगी यह धांसू सर्व‍िस
Advertisement
trendingNow11212261

RBI गवर्नर ने क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, शुरू होगी यह धांसू सर्व‍िस

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड यूजर हैं और यूपीआई (UPI) इस्‍तेमाल करते है तो यह खबर आपके ल‍िए है. आरबीआई गर्वनर (RBI Governer Shaktikanta Das) क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. यह गुड न्‍यूज आरबीआई गर्वनर ने मौद्र‍िक समीक्षा नीत‍ि की घोषणा के मौके पर दी.

RBI गवर्नर ने क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, शुरू होगी यह धांसू सर्व‍िस

Credit Card UPI Payment: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड यूजर हैं और यूपीआई (UPI) इस्‍तेमाल करते है तो यह खबर आपके ल‍िए है. आरबीआई गर्वनर (RBI Governer Shaktikanta Das) क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. यह गुड न्‍यूज आरबीआई गर्वनर ने मौद्र‍िक समीक्षा नीत‍ि की घोषणा के मौके पर दी. केंद्रीय बैंक ने बुधवार को रेपो रेट 50 बेस‍िस प्‍वाइंट बढ़ाकर 4.90 करने का ऐलान क‍िया.

रिजर्व बैंक जल्‍द शुरू करेगा यह सर्व‍िस

आरबीआई की तरफ से द‍िए गए लेटेस्‍ट डेवलपमेंट के अनुसार अब आप यूपीआई (UPI) से क्रेड‍िट कार्ड को भी जोड़ सकेंगे. यानी आपको अगर यूपीआई से पेमेंट करना है तो सेविंग अकाउंट (Saving Account) और करेंट अकाउंट (Current Account) के साथ ही क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जर‍िये भी कर पाना संभव होगा. रिजर्व बैंक की तरफ से जल्द ही यह सुविधा शुरू की जाएगी.

रूपे कार्ड से होगी शुरुआत

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने मौद्रिक नीति समिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया क‍ि केंद्रीय बैंक लगातार ड‍िजीटल लेनदेन को बढ़ावा दे रहा है. डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के मद्देनजर क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने का निर्णय लिया गया है. इसकी शुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) से की जाएगी.

मास्टरकार्ड और वीजा के ल‍िए जल्‍द

यूपीआई से क्रेड‍िट कार्ड को जोड़ने की प्रक्र‍िया के तहत बाद में इसे मास्टरकार्ड (Mastercard) और वीजा (Visa) समेत अन्य गेटवे आधार‍ित क्रेडिट कार्ड के लिए शुरू क‍िया जाएगा. आरबीआई की तरफ से शुरू की गई इस सुव‍िधा से उन लोगों को फायदा होगा, जो अपनी जरूरत पर क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं या पेटीएम आद‍ि में क्रेड‍िट कार्ड से पैसे एड करते हैं.

कैसे होगा क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट

इस सुविधा के शुरू होने के बाद क्रेडिट कार्ड को स्वाइप किए बिना ही पेमेंट क‍िया जा सकेगा. इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड को पहले यूपीआई से लिंक कराए. उसके बाद क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट करते समय आपको यह ऑप्शन मिलेगा कि आप किस डेब‍िट कार्ड या क्रेड‍िट कार्ड से भुगतान करना चाहते हैं. कार्ड को ओके करने पर आपके रज‍िस्‍टर्ड मोइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके जर‍िये आप पेमेंट कर सकते हैं.

Trending news