CBSE Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. यहां जानिए तरीका...
Trending Photos
CBSE Board Exams Admit Card 2025 Released: सीबीएसई बोर्ड ने 2025 की 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. लाखों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स और टीचर्स को इसका इंतजार था. जो स्टूडेंट्स प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें अपने एडमिट कार्ड स्कूल से कलेक्ट करना होगा, जबकि रजिस्टर्ड प्राइवेट स्टूडेंट्स केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल लगभग 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है और परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है.
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले स्कूल प्रिंसिपल या एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा जारी यूजर आईडी और सिक्योरिटी पिन दर्ज करते हुए बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर "एग्जाम संगम" टैब में उपलब्ध "Admit Card, Centre Material for Main Exam 2025" पर क्लिक करें.
इसके बाद अपने स्कूल की मिली यूजर आईडी (जिसमें आपका एफिलिएशन नंबर शामिल हो) और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा, जिसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें.
इसका प्रिंटआउट निकाल लेना न भूलें.
परीक्षा की तारीखें और समय
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कब होंगी, इसकी पूरी जानकारी यहां पढ़ें-
इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा 18 मार्च 2025 और 12वीं परीक्षा 4 अप्रैल 2025 को संपन्न होंगी. दोनों परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे एक ही शिफ्ट में शुरू होंगी. भारत समेत विदेशों में स्थित लगभग 8,000 स्कूलों के 44 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
कैसे करें तैयारी और अगला कदम?
एडमिट कार्ड जारी होने से स्टूडेंट्स की परीक्षा की तैयारी में तेजी आती है. एडमिट कार्ड न केवल परीक्षा का प्रवेश पत्र होता है, बल्कि इसमें परीक्षा केंद्र की जानकारी, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी शामिल होते हैं. इससे स्टूडेंट्स को परीक्षा की सही तैयारी करने में मदद मिलती है.
परीक्षा की तैयारी के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. एक बार जब आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाए, तो उसे ध्यान से पढ़ें और उसमें दी गई सभी जानकारियों को नोट करें. सुनिश्चित करें कि आप परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और अन्य निर्देशों के बारे में पूरी तरह से अवगत हैं. इससे आपकी परीक्षा की तैयारी में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी. साथ ही परीक्षा के दिन आपको अपना एडमिट कार्ड, फोटो आईडी और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा.