शॉर्टकट नहीं कड़ी मेहनत से मिलेगी मंजिल; IPS सागरिका नाथ को UPSC में मिली थी शानदार रैंक, अब संभाल रहीं ख़ुर्दा जिले की कमान
Advertisement
trendingNow12653129

शॉर्टकट नहीं कड़ी मेहनत से मिलेगी मंजिल; IPS सागरिका नाथ को UPSC में मिली थी शानदार रैंक, अब संभाल रहीं ख़ुर्दा जिले की कमान

IPS Story: सागरिका नाथ की कहानी सिखाती है कि मेहनत और लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है. B.Tech से IPS तक का संघर्ष और सफलता का यह सफर देश के युथ के लिए मोटिवेशन है, जो न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व की बात है. पढ़िए उनकी कहानी...

शॉर्टकट नहीं कड़ी मेहनत से मिलेगी मंजिल; IPS सागरिका नाथ को UPSC में मिली थी शानदार रैंक, अब संभाल रहीं ख़ुर्दा जिले की कमान

IPS Sagarika Nath Success Journey: भारतीय प्रशासन की सबसे प्रतिष्ठित नौकरी में से एक आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बनने का सपना हर युवा का होता है. आज हम बात कर रहे हैं IPS सागरिका नाथ की, जिन्होंने UPSC में सफलता हासिल की और अब ख़ुर्दा जिले की पुलिस कप्तान के रूप में अपनी काबिलियत का परिचय दे रही हैं. उनका सफर प्रेरणादायक है और यह साबित करता है कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.  निडर महिला पुलिस अधिकारी की छवि रखने वाली आईपीएस की कहानी यह सिखाती है कि सपनों की ऊंचाईयों तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत ही एकमात्र रास्ता है.

शुरुआती जीवन और शिक्षा
सागरिका नाथ का जन्म ओडिशा के ढेंकनाल जिले में हुआ था. बचपन से ही उनकी पढ़ाई में गहरी रुचि रही और यही प्रेरणा उन्हें आगे बढ़ने के लिए मिली. सागरिका ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सीईटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं. 

B.Tech इंजीनियरिंग का सफर
सागरिका नाथ ने अपने हायर एजुकेशन सफर की शुरुआत CET भुवनेश्वर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री लेकर की. इस तकनीकी नॉलेज ने उन्हें समस्या सुलझाने की क्षमता दी, जो आगे चलकर UPSC की कठिन परीक्षाओं में सफलता पाने में भी उनके लिए बेहद मददगार साबित हुई.

UPSC में सफलता
2015 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सागरिका ने 199वीं रैंक हासिल की. यह उपलब्धि उनकी कठोर मेहनत, दृढ़ संकल्प और लगातार पढ़ाई का नतीजा है. इस सफलता ने उन्हें IPS के पद के लिए चुने जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

परिवार का मिला पूरा सपोर्ट
सागरिका नाथ का मानना है कि उनकी सफलता में उनके माता-पिता से लगतार मिलने वाला गाइडेंस और सपोर्ट बहुत अहम रहा है. उनके पेरेंट्स ने उन्हें हायर एजुकेशन, खेल-कूद, क्लासिकल डांस और मार्शल आर्ट जैसी एक्स्ट्रा कैरिकुलम एक्टिविटीज में हिस्सा लेने के लिए बहुत मोटिवट किया, जिसने उनकी पर्सानालिटी को और निखार दिया.

प्रशासनिक सफर
यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सागरिका ने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत की. उन्होंने भुवनेश्वर ट्रैफिक SP और बालासोर SP के रूप में अपनी सेवाएं दीं. इन पदों पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें अब ओडिशा ख़ुर्दा जिले के SP के रूप में नियुक्ति दिलाई.

योगदान और उपलब्धियां
बालासोर SP के रूप में सागरिका नाथ ने बहांगा रेल हादसे के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में भी अपना योगदान दिया. साइबर अपराध मामलों की जांच में उनका योगदान भी सराहनीय रहा, जिससे उनका प्रशासनिक अनुभव और मजबूत हुआ.

Trending news