GK Quiz: ऐसा क्या है जिसे तोड़ा तो जा सकता है, लेकिन कभी संभाला नहीं जा सकता?
Advertisement
trendingNow12612314

GK Quiz: ऐसा क्या है जिसे तोड़ा तो जा सकता है, लेकिन कभी संभाला नहीं जा सकता?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: ऐसा क्या है जिसे तोड़ा तो जा सकता है, लेकिन कभी संभाला नहीं जा सकता?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है. यह आपकी सोचने की क्षमता को बढ़ाता है, दुनिया को समझने का नजरिया देता है और सफलता की ओर आपका मार्गदर्शन करता है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...

सवाल - कौन सा जानवर अपने शरीर के वजन की तुलना में सबसे मजबूत है?
जवाब - गोबर भृंग, जिसे डंग बीटल भी कहते हैं. 

सवाल - दुनिया की सबसे उंची इमारत कौन सी है?
जवाब - दुनिया की सबसे उंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' है, जो यूनाइटेड अरब ऑफ अमीरात में स्थित है.

सवाल - चाय की खेती के लिए भारत का कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?
जवाब - चाय की खेती के लिए असम राज्य सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.

GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?

सवाल - दुनिया में किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
जवाब - हवाई, साउथ ईस्ट एशिया और सेंट्रल अमेरिका के कुछ हिस्सों में नीले रंग के केले उगाए जाते हैं.

सवाल - वो क्या है जो गिरता तो है, लेकिन कभी ऊपर नहीं उठता?
जवाब - बारिश

भारत का अकेला राज्य, जहां नहीं है एक भी सांप, इस की खूबसूरती ऐसी कि भूल जाएंगे फॉरेन ट्रिप

सवाल - विश्व के नए सात अजूबों में से एक माचू पिच्चू दक्षिण अमेरिका के किस देश में स्थित है?
जवाब - पेरू में स्थित माचू पिच्चू एक प्राचीन इंका शहर है, जिसे पंद्रहवीं शताब्दी के मध्य में बनाया गया था. इसकी खासियत इसकी विशाल पत्थर की चट्टानों से बनी संरचना और आश्चर्यजनक पहाड़ों के बीच स्थित इसकी स्थिति है. 

सवाल - ऐसा क्या है जिसे तोड़ा तो जा सकता है, लेकिन कभी संभाला नहीं जा सकता?
जवाब - एक वादा

Trending news