घुमक्कड़ों के लिए ये हैं टॉप ट्रैवल जॉब्स, घूमने-फिरने का शौक भी होगा पूरा और छापेंगे मोटा पैसा, सेट हो जाएगी लाइफ
Advertisement
trendingNow12651371

घुमक्कड़ों के लिए ये हैं टॉप ट्रैवल जॉब्स, घूमने-फिरने का शौक भी होगा पूरा और छापेंगे मोटा पैसा, सेट हो जाएगी लाइफ

Travel Jobs: यहां जानिए बेस्ट ट्रैवल जॉब्स के बारे में, जिनके जरिए आप न केवल अपना शौक पूरा कर सकते हैं, बल्कि शानदार सैलरी और ग्लोबल एक्सपीरियंस भी हासिल कर सकते हैं. अपने सपनों को सच करने का यही समय है...

घुमक्कड़ों के लिए ये हैं टॉप ट्रैवल जॉब्स, घूमने-फिरने का शौक भी होगा पूरा और छापेंगे मोटा पैसा, सेट हो जाएगी लाइफ

Job Opportunities For Travel Lovers: घूमने-फिरने के शौकीन युवाओं के लिए ट्रैवल जॉब्स एक शानदार करियर अपॉर्चुनिटी है. न केवल इन नौकरियों में रहने-खाने और ट्रैवल फैसिलिटीज फ्री मिलती हैं, बल्कि शानदार सैलरी पैकेज भी युवाओं को आकर्षित करते हैं. अगर आप भी अपने शौक को करियर में बदलना चाहते हैं, तो जानिए 9 ऐसे ट्रैवल जॉब्स के बारे में, जिनमें आपको हर महीने लाखों रुपये कमाने का मौका मिल सकता है.

टूर गाइड
टूर गाइड बनकर आप लाल किला, ताजमहल और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों का इतिहास और विशेषताएं लोगों को समझा सकते हैं. ट्रैवल एजेंसियां गाइड भेजकर पैसेंजर्स की सुविधा सुनिश्चित करती हैं और आपके खाने-पीने का खर्च भी उनकी ओर से पूरा होता है.

इवेंट कोऑर्डिनेटर
इवेंट कोऑर्डिनेटर की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ रही है. अगर आपके पास मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशन की अच्छी समझ है, तो आप डेस्टिनेशन वेडिंग और बड़े इवेंट्स को सम्हालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. यहा आपकी रणनीति और टीम वर्क से हर महीने लाखों रुपये की संभावनाएं हैं.

ट्रैवल व्लॉगर/इन्फ्लुएंसर
ट्रैवल व्लॉगिंग आज के दौर में कमाई का एक प्रभावशाली जरिया बन चुका है. अपनी यात्राओं के वीडियो और ब्लॉग्स साझा करके आप विज्ञापनों और स्पॉन्सरशिप के जरिए शानदार सैलरी कमा सकते हैं. यह फील्ड आपको दुनियाभर की यात्रा का मौका भी देती है.

ESL टीचर
अगर आपको पढ़ाना पसंद है, तो ESL शिक्षक बनकर विदेश में रह रहे भारतीयों को अपनी मातृभाषा सिखाने का मौका मिलता है. इस नौकरी में मंथली सैलरी 20 से 42 हजार रुपये तक हो सकता है और कुछ संस्थानों में तो यह 1 लाख तक भी पहुंच जाती है.

एयरलाइन पायलट
एयरलाइन पायलट की जॉब से आप इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर अपनी क्षमताएं दिखा सकते हैं. इस प्रोफेशन में सालाना सैलरी 20 से 84 लाख रुपये तक हो सकती है. साथ ही आप दुनिया भर में घूमने का आनंद भी ले सकते हैं.

मरीन बायोलॉजिस्ट
मरीन बायोलॉजिस्ट के रूप में आप समुद्री जीवन और पारिस्थितिकी का अध्ययन कर सकते हैं. इस फील्ड में आपकी सालाना कमाई 5 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है. साथ ही आपको ग्लोबल लेवल पर काम करने का मौका भी मिलता है.

इंटरनेशनल बिजनेस कंसल्टेंट
इंटरनेशनल बिजनेस कंसल्टेंट बनकर आप अलग-अलग देशों में बिजनेस करने वाली कंपनियों को एडवाइज दे सकते हैं. इस नौकरी में सालाना सैलरी 15 से 80 लाख रुपये तक हो सकती है और विदेश यात्रा के बेहतरीन मौके भी मिलते हैं.

क्रूज शिप डायरेक्टर
क्रूज शिप डायरेक्टर की जॉब में आप ट्रैवलर्स के लिए इवेंट्स, गेम्स और इंटरटेनमेंट का इंतजाम करते हैं. इस प्रोफेशन में सालाना सैलरी 12 से 60 लाख रुपये तक हो सकती है. यह जॉब आपको इंटरनेशनल क्रूज शिप पर काम करने की अपॉर्चुनिटी देती है.

लग्जरी ट्रैवल एडवाइजर
लग्जरी ट्रैवल एडवाइजर की नौकरी में आप एलिट क्लास पैसेंजर्स के लिए स्पेशल ट्रैवल का इंतजाम करते हैं. इस फील्ड में आपकी सालाना कमाई 8 लाख से 50 लाख रुपये तक हो सकती है. साथ ही आपको दुनिया भर के शानदार डेस्टिनेशंस की यात्रा का अनुभव भी मिलता है.

Trending news