IIM Raipur में शुरू हुई फुल टाइम PhD प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानें अप्लाई करने की लास्ट डेट
Advertisement
trendingNow12651289

IIM Raipur में शुरू हुई फुल टाइम PhD प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानें अप्लाई करने की लास्ट डेट

PhD Program in IIM Raipur: फुल टाइम पीएचडी प्रोग्राम के लिए आईआईएम रायपुर में आवेदन प्रक्रिया शुरू  हो गई. पढ़ें पूरी डिटेल.

IIM Raipur में शुरू हुई फुल टाइम PhD प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानें अप्लाई करने की लास्ट डेट

IIM Raipur: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर ने फुल टाइम पीएचडी प्रोग्राम (Full Time Phd Programme) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें, ये कोर्स चार सालों का है. इस प्रोग्राम में आपको अर्थशास्त्र और सार्वजनिक नीति, मानव संसाधन प्रबंधन और ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर, वित्त और लेखा, मानविकी और लिबरल आर्ट्स, सूचना प्रणाली, मार्केटिंग, संचालन और क्वांटिटेटिव तकनीकों, स्ट्रेटेजी और इंटरपेनरशिप जैसे क्षेत्रों में शोध के अवसर दिए जाएंगे.

उम्मीदवारों को मिलेगा स्टाइपेंड
इसके साथ ही इस प्रोग्राम में कैंडिडेट्स को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी. जिसमें पहले दो सालों में हर महीने 50 हजार रुपये और बाकी के दो वर्षों में 55,000 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के लिए 2 लाख रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके अलावा आकस्मिक अनुदान और अनुसंधान-संबंधित संसाधनों के लिए 50,000 रुपये की सहायता भी दी जाएगी.  

रेलवे भर्ती बोर्ड ने फिर से बढ़ाई ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख, जानें क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट

कौन कर सकता है अप्लाई?
फुल टाइम पीएचडी प्रोग्राम के लिए गेट, जीआरई, जीमैट, जेआरएफ (यूजीसी/सीएसआईआर), यूजीसी नेट स्कोर (1 जुलाई 2023 के बाद का) और जिन्होंने आईआईएम से मास्टर/पीजीपी या समकक्ष (न्यूनतम 55% अंक) प्राप्त किया हो वह सभी आवेदन कर सकते हैं. 

इसके अलावा सीए/आईसीडब्ल्यूए और स्नातक की डिग्री , सीएस और बीकॉम (न्यूनतम 60% अंक), चार वर्षीय बीई/बीटेक/बीआर्क (न्यूनतम 6.5 सीजीपीए) या पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर (न्यूनतम 60% अंक) प्राप्त करने वाले भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

देश के नए CEC और EC ने आईआईटी कानपुर, रूड़की जैसी टॉप इंस्टिट्यूट से की है पढ़ाई, जानें शैक्षणिक योग्यता

यहां जानें आवेदन करने की आखिरी तारीख
ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि पीएचडी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई 2025 है. वहीं, इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स पढ़ने के लिए आप इंस्टिट्यूट की ऑफिशयल वेबसाइट iimraipur.ac.in पर जा सकते हैं.  

Click to Apply

Trending news