Joint Entrance Examination Council Polytechnic: सीट आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को प्रवेश औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा.
Trending Photos
JEECUP 2025 Registrations: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश (JEECUP 2025) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. UPJEE के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2025 है. आवेदन प्रक्रिया में कोई भी सुधार करने की विंडो 1 मई को खुलेगी और 6 मई, 2025 को खत्म होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 मई, 2025 को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे.
JEECUP 2025: रजिस्ट्रेशन के स्टेप
स्टेप 1: अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर
Online Application Form Submission for UPJEE (Polytechnic) Examination 2025
-Online Application Form Submission for UPJEE (Post Diploma in Industrial Safety) Examination 2025
लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: अपना आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. एससी/ एसटी कैटेगरी के आवेदकों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.
UGC: यूजीसी ने तीन यूनिवर्सिटी को पीएचडी कराने से रोका, कहीं आपकी वाली तो नहीं लिस्ट में
राज्य स्तरीय परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो अलग अलग सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन चाहते हैं. प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए बुलाया जाएगा. उन्हें 250 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस देकर ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा. सीट आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को प्रवेश औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा.
Sarkari Naukri: बैंक में निकली हैं सरकारी नौकरी, आपके मतलब की है कि नहीं कर लीजिए चेक