Maharashtra Board MSBSHSE: 12वीं क्लास के लिए अभी तक नहीं किया था रजिस्ट्रेशन, तो मिल रहा एक और मौका
Advertisement
trendingNow12495528

Maharashtra Board MSBSHSE: 12वीं क्लास के लिए अभी तक नहीं किया था रजिस्ट्रेशन, तो मिल रहा एक और मौका

Maharashtra Exam Form Deadline: स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को 27 नवंबर तक डिवीजनल बोर्ड को फीस चालान के साथ छात्रों की प्री-लिस्ट जमा करनी होगी.

Maharashtra Board MSBSHSE: 12वीं क्लास के लिए अभी तक नहीं किया था रजिस्ट्रेशन, तो मिल रहा एक और मौका

Maharashtra 12th Exams 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 2025 सेशन के लिए कक्षा 12 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए डिटेल की घोषणा की है. छात्र अब 31 अक्टूबर से 10 नवंबर तक बिना लेट फीस के अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. इस अवधि के बाद आवेदन करने वाले अभी भी 15 नवंबर से 22 नवंबर के बीच लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन पूरे किए जाने हैं, अलग अलग कैटेगरी में नियमित छात्रों के लिए आवेदन करना है, जिसमें बिजनेस कोर्सेज में एनरोल स्टूडेंट्स, री एग्जाम कैंडिडेट्स, प्राइवेट स्टूडेंट्स, ग्रेड सुधार परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स और आईटीआई सब्जेक्ट लेने वाले स्टूडेंट शामिल हैं.

स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को 27 नवंबर तक डिवीजनल बोर्ड को फीस चालान के साथ छात्रों की प्री-लिस्ट जमा करनी होगी. पिछले साल की महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं में पॉजिटिव परिणाम आए थे. 1 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित कक्षा 10 के लिए, लगभग 15 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें 95.81 फीसदी पास दर हासिल हुई. कक्षा 12 में, पासिंग रेट 93.37 फीसदी रही, जिसमें लड़कियों ने 95.44 फीसदी की उच्च सफलता दर दर्ज की, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 91.60 फीसदी रहा था. कोंकण डिवीजन दोनों कक्षाओं के लिए टॉप पासिंग रेट के साथ उभरा.

एक्स्टेंडेड डेटलाइन के साथ, MSBSHSE का उद्देश्य स्टूडेंट्स और संस्थानों को एग्जाम रजिस्ट्रेशन और सबमिशन के मैनेजमेंट में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करना है.

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को एक नई नीति के तहत प्रमोट किया जाएगा. इससे साइंस और मैथ्स में फेल होने के बावजूद वो 11वीं क्लास में जा सकेंगे. राज्य के स्कूल शिक्षा के लिए करिकुलम फ्रेमवर्क (SCF-SE) के तहत यह जानकारी दी गई है. नई शिक्षा नीति के अनुसार, अगर स्टूडेंट्स 10वीं साइंस और मैथ्स में कम से कम 20 अंक हासिल करते हैं, तो उन्हें अगली क्लास में यानी 11वीं में प्रमोट कर दिया जाएगा. इससे स्कूल ड्रॉपआउट रेट को कम करने में मदद मिलेगी. इसका एक फायदा यह भी है कि महाराष्ट्र सरकार स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा प्रणाली को फ्लेक्सिबल बनाना चाहती है.

Success Story: पापा टैक्सी ड्राइवर, मां बच्चों को पढ़ातीं ट्यूशन और बेटे ने कर डाला UPSC क्रैक

कौन हैं IAS फराह हुसैन? जिनकी फैमिली में 3 आईएएस, एक IPS और 5 RAS अफसर

Trending news