Delhi CM Rekha Gupta: अब दिल्ली की कमान रेखा गुप्ता के हाथों में होगी. दिल्ली में सीए पद की कुर्सी संभालने वालीं वह चौथी और देश में मौजूदा मुख्यमंत्रियों में इकलौती महिला होंगी. चलिए जानते हैं उन्होंने कहां से और कितनी पढ़ाई-लिखाई की है...
Trending Photos
Delhi CM Rekha Gupta Education: देश की राजधानी की नई सीएम रेखा गुप्ता होंगी. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की बागडोर संभालने के लिए विधायक दल की नेता के तौर पर उनके नाम का ऐलान किया है. देश की राजनीति में नए उत्साह और बदलाव की उम्मीद लेकर रेखा अब दिल्ली की अगली सीए बनने की ओर अग्रसर हैं. रेखा गुप्ता की कहानी इस बात की मिसाल है कि कठिन परिश्रम, लगन और दृढ़ संकल्प से बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है. उनकी शैक्षिक योग्यता और राजनीति में अनुभव ने उन्हें दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री बनने के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बनाया. ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री कितनी पढ़ी-लिखी हैं.
शुरुआती जीवन
रेखा गुप्ता मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले की निवासी हैं. केवल 2 साल की छोटी सी उम्र में वह अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गईं और तब से दिल्ली में ही रह रही हैं. उनके परिवार की सीमित सुविधाओं के बावजूद, रेखा ने बचपन से ही शिक्षा के प्रति गहरी लगन दिखाई. रेखा ने न केवल अपनी पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि कॉलेज लाइफ से ही अपने राजनितिक करियर के लिए बाच भी बो दिए थे. चलिए जानते हैं कैसे...
शैक्षिक पृष्ठभूमि
रेखा गुप्ता की पूरी एजुकेशन दिल्ली में ही कंप्लीट हुई. वह अपने छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ जुड़ गईं, जिससे राजनीति की शुरुआती झलक मिली. उन्होंने दौलत राम कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. इन डिग्रियों ने उन्हें न केवल एकेडमिक नॉलेज दिया, बल्कि एक मजबूत सोच और विश्लेषणात्मक क्षमता भी प्रदान की.
छात्र राजनीति में उभरता सितारा
रेखा गुप्ता ने अपने छात्र जीवन में ABVP के जरिए राजनीति में सक्रिय योगदान देना शुरू किया. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने छात्र राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बनाई. DUSU में महासचिव और अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल, उनकी नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है.
राजनीतिक सफर: युवा मोर्चे से राष्ट्रीय स्तर तक
रेखा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. 2004-2006 के बीच उन्हें युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया, जिसने उनकी राजनीतिक पहचान को नई ऊंचाइयां दीं.
प्रशासनिक अनुभव और सफलता
रेखा ने महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति, MCD की अध्यक्षता भी संभाली, जिससे उनकी संगठनात्मक और प्रशासनिक क्षमताओं में निखार आया. 2025 के विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से जीत दर्ज कर, वे पहली बार विधायक बनीं. उनकी यह सफलता दिल्ली की राजनीति में उनकी बढ़ती अहमियत का प्रत्यक्ष प्रमाण है. रेखा गुप्ता देश की उन सभी लड़कियों और महिलाओं के लिए मिसाल हैं, जो देश की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं.