Bank Of Baroda Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में बंपर वैकेंसी निकली है, जिसके तहत ग्रेजुएट कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यहां मैनेजर और अन्य पदों पर भर्तियां होनी हैं. इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स आप यहां चेक कर सकते हैं...
Trending Photos
Bank Of Baroda Managerial Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने हाल ही में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. वहीं, अब बैंक की ओर से एक ओर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत बैंक ने विशेषज्ञ अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के जरिए 500 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खुल गई है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस डेट तक करना होगा अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 518 पद भरे जाएंगे. इन प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2025 तय की गई है.
इस भर्ती का डिटेल्ड नोटिफिकेशन बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसमें वैकेंसी डिटेल्स, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और सैलरी समेत तमाम डिटेल्स शामिल हैं. नोटिफिकेशन में दिए गए पात्रता मानदंड रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क का भुगतान करना होगा.
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को 100 रुपये + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क अदा करना होगा.
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए किया जा सकता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ चयन प्रक्रिया
एसओ भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. इन 4 राउंड्स कोक्लियर करने वाले कैंडिडेट्स स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए चुने जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को देश भर में बैंक के अलग-अलग विभागों में एसओ के तौर पर अपॉइंट किया जाएगा.
परीक्षा पैटर्न
तर्कशक्ति, अंग्रेजी भाषा और मात्रात्मक योग्यता क्वालिफाई हैं और बिजनेस नॉलेज में मिले मार्क्स को इंटरव्यू राउंड में सिलेक्शन के लिए गिना जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा.
हर एक सेक्शन में न्यूनतम योग्यता अंक/अंकों का प्रतिशत जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 40 प्रतिशत और रिजर्व कैटेगरी के लिए 35 प्रतिशत होगा.
ऐसे करें एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन
सबसे पहले BOB की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in. पर जाएं.
होमपेज पर 'करियर' टैब पर क्लिक करें.
यहां 'बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025' लिंक पर जाएं.
नए यूजर हैं को नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
अब अपना क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करें.
अब निजी, शैक्षिक और व्यावसायिक जानकारी के साथ फॉर्म भरें.
इसके बाद फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी दस्तावेजों की स्कैन्ड प्रतियां अपलोड करें.
अपनी कैटगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें.
आवेदन डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें.