इस शख्स ने अपने पैशन को फॉलो करने के लिए 82 साल की उम्र में फिर से जॉइन किया कॉलेज, इस कोर्स में लिया एडमिशन
Advertisement
trendingNow11962688

इस शख्स ने अपने पैशन को फॉलो करने के लिए 82 साल की उम्र में फिर से जॉइन किया कॉलेज, इस कोर्स में लिया एडमिशन

एक इंजीनियर के रूप में 30 साल तक काम करने के बाद भी जगदीश प्रसाद शर्मा का संगीत के प्रति जो प्यार है, वही उन्हें वापस कॉलेज की तरफ ले आया. जहां वह संगीत में पीएचडी करेंगे.

इस शख्स ने अपने पैशन को फॉलो करने के लिए 82 साल की उम्र में फिर से जॉइन किया कॉलेज, इस कोर्स में लिया एडमिशन

नई दिल्ली: हम अक्सर सुनते हैं कि सीखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती और यह बात फिर से सही साबित हो गई है. क्योंकि उत्तर प्रदेश में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग ने दोबारा कॉलेज में एडमिशन लिया है. वह बलिया के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं, जो अब संगीतकार बनने के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं. इनका नाम जगदीश प्रसाद शर्मा है.

दरअसल, एक इंजीनियर के रूप में 30 साल काम करने के बाद भी संगीत के प्रति उनका प्यार उन्हें वापस कॉलेज ले आया. जगदीश शर्मा ने संगीत में पीएचडी करने के लिए बलिया के मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में एडमिशन लिया है. उन्होंने कहा कि उनका रुझान इंजीनियरिंग की ओर भी था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगदीश शर्मा ने कहा, ''मुझे बचपन से ही संगीत में रुचि थी, लेकिन जीवन की परिस्थितियों के कारण मैं इस क्षेत्र में अपना करियर नहीं बना सका.''

उन्होंने लखनऊ के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया है. अपना डिप्लोमा पूरा करने के बाद, उन्होंने यूपी सरकार के सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू कर दिया.

कॉलेज लौटने के अपने फैसले पर शर्मा ने कहा, "हमारे शौक हमेशा जीवित रहने चाहिए क्योंकि वे हमें जीने के लिए प्रेरित करते हैं. भले ही मैं बूढ़ा हो गया हूं, लेकिन संगीतकार बनने का मेरा सपना अभी भी युवा है."

मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के संगीत प्रोफेसर अरविंद उपाध्याय ने शर्मा के उत्साह की प्रशंसा की. उपाध्याय ने कहा कि शर्मा लगन से संगीत सीख रहे हैं और उनका यह छात्र उन्हें काफी प्रेरित करता है.

Trending news