Kharge News: कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के एक वरिष्ठ मुस्लिम नेता और 'स्टार प्रचारक' शुक्रवार को मौजूदा लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान से बाहर हो गए थे. उन्होंने अपनी ही पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब खरगे की सफाई आई थी.
Trending Photos
Mohammed Arif Naseem Khan: अभी महज एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और स्टार प्रचारक आरिफ नसीम खान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने नाराजगी जताते हुए 2024 के लोकसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी सहयोगियों द्वारा महाराष्ट्र में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने पर गहरी निराशा जताई थी. अब इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सफाई आई है. उन्होंने शनिवार को कहा कि यह ‘‘गलतफहमी’’ के चलते हुआ कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में पार्टी की ओर से किसी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाये जाने को लेकर राज्य के एक नेता ने नाराजगी जताई है.
हालांकि खरगे ने नसीम खान का नाम लिये बिना कहा कि उन्हें इसकी भरपाई की जाएगी. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र में राज्यसभा और विधानसभा चुनाव भी होने हैं. यह कहना कि किसी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाया गया, गलत है. महाराष्ट्र में तीन दलों का गठजोड़ है और आपस में बात कर निर्णय लिये जाते हैं. खरगे ने यह भी कहा वह एक अच्छे कार्यकर्ता हैं और हम उनका ध्यान रखेंगे
तीन दलों का गठजोड़ है और..
असल में खरगे, महाराष्ट्र में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिये जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेता नसीम खान द्वारा पार्टी की आलोचना किये जाने पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. राज्य में कांग्रेस महा विकास आघाडी के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रही है. इस गठजोड़ में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एसपी) भी शामिल है.
कांग्रेस मुस्लिम वोट चाहती है लेकिन..
असल में उन्होंने बताया कि अब अल्पसंख्यक समुदाय शर्मनाक बयान दे रहा है जैसे कि कांग्रेस मुस्लिम वोट चाहती है, लेकिन चुनाव में कोई मुस्लिम उम्मीदवार नहीं चाहती, और अफसोस जताया कि अब मैं उनका सामना नहीं कर सकता क्योंकि मेरे पास कोई जवाब नहीं है, मुसलमानों ने हमेशा पार्टी का समर्थन किया है
गांधी परिवार के करीबी वसीम खान..
राज्य के पूर्व मंत्री और गांधी परिवार के करीबी वसीम खान मुंबई में कांग्रेस के कोटे में आई दो लोकसभा सीटों में से कम से कम एक की मांग कर रहे थे. पार्टी ने गुरुवार (25 अप्रैल) की देर रात मुंबई शहर इकाई की कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा ई. गायकवाड़ को मुंबई उत्तर-मध्य सीट से मैदान में उतारा, जिससे पार्टी के शीर्ष मुस्लिम नेताओं में काफी नाराजगी है. Input Agency