OMG 2: ओ माई गॉड 2 का आया नया प्रोमो, देखिए अदालत में सेक्स एजुकेशन पर हो रही ये कैसी बहस!
Advertisement
trendingNow11817793

OMG 2: ओ माई गॉड 2 का आया नया प्रोमो, देखिए अदालत में सेक्स एजुकेशन पर हो रही ये कैसी बहस!

Pankaj Tripathi: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओ माई गॉड 2 लंबे समय तक सेंसर बोर्ड में अटकी रही. नतीजा यह कि फिल्म की टीम को इसके प्रमोशन के लिए ज्यादा समय नहीं मिला. निर्माताओं ने ट्रेलर के बाद अब फिल्म का एक नया प्रमो रिलीज किया है. देखिए क्या है प्रोमो में...

 

OMG 2: ओ माई गॉड 2 का आया नया प्रोमो, देखिए अदालत में सेक्स एजुकेशन पर हो रही ये कैसी बहस!

Yami Gautam: ओ माई गॉड 2 के सामने 11 अगस्त को बड़ी चुनौती है. फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन देखना यह है कि सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर खुली बातचीत को दर्शक किस प्रकार से लेंगे. फिर फिल्म में भगवान की मौजूदगी भी है और इस बात का कहानी से खास कनेक्शन है. परंतु इस बीच फिल्म के निर्माता और एक्टर अक्षय कुमार ने एक नया प्रोमो शेयर किया है. यह प्रोमो भारत के स्कूलों में यौन शिक्षा के मुद्दे को लेकर बातचीत कर रहा है. अक्षय ने बुधवार को प्रोमो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखाः उचित और अनुचित का फर्क जानिए 11 अगस्त को.

अगर मिलती यौन शिक्षा
इस प्रोमो में फिल्म की लीड एक्ट्रेस यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी इस बात पर बहस कर रहे हैं कि स्कूल के पाठ्यक्रम में सेक्स एजुकेशन होने पर क्या होता. प्रोमो में पंकज त्रिपाठी जहां स्कूलों में सेक्स एकुजेकशन की वकालत कर रहे हैं, वहीं यामी सेक्स एजुकेशन को स्कूल में दिए जाने के खतरे पर बात कर रही हैं. यामी फिल्म में एक वकील की भूमिका में हैं, जबकि पंकज त्रिपाठी ऐसे पिता बने हैं जिसके बेटे का एक वीडियो वायरल होने के बाद पूरे परिवार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. प्रोमो में पंकज का तर्क है कि अगर स्कूल में सेक्स एजुकेशन होती तो उनके बेटे से गलती न होती.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

सही ज्ञान जरूरी
पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में ऐसे पिता का किरदार निभाया है जो अपने बेटे के अधिकारों के लिए लड़ रहा है. वह इस बात पर बहस कर रहा है कि आज की पीढ़ी को मानव शरीर की रचना के साथ सही उम्र में यौन शिक्षा का ज्ञान भी दिया जाना चाहिए. फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है. जिसमें अक्षय को भगवान शिव के दूत के रूप में दिखाया गया है. ट्रेलर को कई लोगों ने सराहा है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए यानी केवल वयस्कों के लिए वाला प्रमाणपत्र दिया है. फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है.

Trending news