Dharmendra Movies: यह किस्सा फिल्म आनंद से जुड़ा है. साल 1971 में रिलीज हुई यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म को डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने बनाया था.
Trending Photos
Dharmendra Life facts: धर्मेंद्र (Dharmendra) बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार्स में से एक हैं. एक्टर ने अपनी लाइफ में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है जिनमें - शोले, शालीमार, चुपके-चुपके, आए दिन बहार के, मेरे हमदम मेरे दोस्त, द बर्निंग ट्रेन आदि शामिल हैं. बहरहाल, आज हम आपको धर्मेंद्र का एक फिल्म से ही जुड़ा किस्सा आपको सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा फिल्म आनंद से जुड़ा है. साल 1971 में रिलीज हुई यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. आनंद में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जोड़ी देखने को मिली थी. फिल्म आनंद को डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) ने बनाया था.
धर्मेंद्र को हो गया था फिल्म आनंद को लेकर कन्फ़्यूजन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म आनंद के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी एक बार फ्लाइट में कहीं जा रहे थे. इस दौरान धर्मेंद्र भी इसी फ्लाइट में थे. यह बात फिल्म आनंद के बनने से पहले की है. बताते हैं कि फ्लाइट में ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म आनंद की स्क्रिप्ट धर्मेंद्र को सुनाई थी. यह स्क्रिप्ट धर्मेंद्र को खूब पसंद आई और उन्हें लगा कि ऋषिकेश इस फिल्म में उन्हें ही कास्ट करेंगे तभी उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है.
समय बीता लेकिन फिल्म में धर्मेंद्र की जगह राजेश खन्ना को मिला मौका
बताते हैं कि धर्मेंद्र इस इंताजर में थे कि उनके पास कॉल आएगा लेकिन इस बीच फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई. लीड रोल में राजेश खन्ना को ले लिया गया, इससे धर्मेंद्र को बहुत बुरा लगा और उन्होंने एक दिन खूब शराब पी और आधी रात को ऋषिकेश मुखर्जी को कॉल करने लगे. ऋषिकेश मुखर्जी को कॉल करके धर्मेंद्र उनसे बार-बार यही पूछते, 'आपने मेरे साथ ऐसा क्यों किया' और दूसरी तरफ से ऋषिकेश मुखर्जी उन्हें समझाते हुए कहते कि, 'सो जाओ हम सुबह बात करेंगे’. बताते हैं कि यह सिलसिला रात भर चला था और डायरेक्टर उस पूरी रात सो नहीं पाए थे.