General Knowledge Quiz: जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे.
Trending Photos
Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - कौन सा जानवर है जो पानी नहीं पीता है?
जवाब 1 - वह जानवर कंगारू रेट है.
सवाल 1 - किस जानवर का दूध काले रंग का होता है?
जवाब 1 - काले रंग का दूध मादा ब्लैक राइनोसेरॉस का होता है.
सवाल 1 - सबसे ज्यादा मीठा दूध किसका होता है?
जवाब 1 - साहीवाल एक मवेशी नस्ल है और इसे भारत में सबसे अच्छी दुधारू पशु नस्लों में से एक माना जाता है.
सवाल 1 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दूध पीने से मनुष्य मर जाता है?
जवाब 1 - शेरनी ही एक ऐसा जानवर है जिसका दूध पीने से इंसान मर सकता है.
सवाल 1 - ऐसा कौन सा जानवर है जो 2 साल बिना खाए पिए रह सकता है?
जवाब 1 - बिना खाए पिए भी कई साल तक आसानी से जीवित रह सकते हैं. इन्हीं दुर्लभ जीवों में से एक है सेलमैंडर. पानी के अंदर मौजूद गुफाओं में रहने वाले इस क्रिएचर की वैज्ञानिकों ने खोज की.
सवाल 1 - बिना खाए पिए कौन सा जीव पूरी जिंदगी रह सकता है?
जवाब 1 - उस जीव का नाम है जुगनू, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है.
सवाल 1 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दूध नहीं फटता है?
जवाब 1 - बता दें कि ऊंटनी का दूध कभी नहीं फटता है.
सवाल 1 - किस जानवर के दूध का कभी दही नहीं जमता है?
जवाब 1 - ऊंटनी के दूध का कभी दही नहीं जमता है.