3 घंटा 26 मिनट की वो फिल्म, जिसने कमाई के तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड, उसमें माधुरी नहीं, इस हसीना को लेना चाहते थे बड़जात्या
Advertisement
trendingNow12641003

3 घंटा 26 मिनट की वो फिल्म, जिसने कमाई के तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड, उसमें माधुरी नहीं, इस हसीना को लेना चाहते थे बड़जात्या

Hum Aapke Hain Koun Film फिल्म को रिलीज हुए 31 साल हो गए हैं. लेकिन सालों बाद फिल्म मेकर ने इस फिल्म की लीड हीरोइन को लेकर खुलासा किया है. सूरज ने बताया कि इस फिल्म की पहली पसंद माधुरी दीक्षित नहीं थीं.

 

हम आपके हैं कौन

Hum Aapke Hain Koun Film: बॉलीवुड में सूरज बड़जात्या को पारिवारिक फिल्मों के लिए जाना जाता है. 1994 में आई इनकी 'हम आपके हैं कौन' फिल्म तो याद ही होगी. ये वही फिल्म ने जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. लेकिन क्या आपको पता है निशा के रोल के लिए माधुरी नहीं बल्कि ये हसीना सूरज की पहली पसंद थी. इस बात का खुलासा सालों बाद खुद सूरज ने एक शो में किया.

ये हसीना थी पहली पसंद
सूरज बड़जात्या हाल ही में 'इंडियन आइडल' में बतौर मेहमान आए.इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. इसी दौरान फिल्म मेकर ने बताया कि 'हम आपके हैं कौन' के लिए निशा के रोल के लिए माधुरी दीक्षित पहली ज्वॉइस नहीं थी. बल्कि वो तो किसी और को कास्ट करना चाहते थे. ये कोई और करिश्मा कपूर थीं.

 

 

पिता नहीं लेना चाहते थे करिश्मा को
सूरज बड़जात्या ने बताया कि 'मैंने करिश्मा की 'प्रेम कैदी' देखी थी.मैं बहुत इंप्रेस हुआ. घर लौटते समय मैंने पिता से बात की. तब पिता राजकुमार बड़जात्या ने कहा कि करिश्मा इस रोल के लिए बहुत छोटी हैं. मोहनीश बहल के बच्चों को स्क्रीन पर स्वीकार करना होगा. जो उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी हो सकती है. चलो कोई ऐसा लेते हैं जो अपने कंधों पर ये भार उठा सके. इसके बाद निशा का रोल माधुरी दीक्षित को मिला.'

'बाहर निकलो यहां से...' Live कॉन्सर्ट के दौरान बीच में चिल्लाने लगे सोनू निगम, VIDEO देख लोगों के उड़े होश 

 

6 करोड़ बजट कमाई छप्परफाड़
1994 में रिलीज हुई इस फिल्म को 31 साल हो गए हैं. ये फिल्म महज 6 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 250 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका सहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोक नाथ मुख्य भूमिका में थे. ये एक पारिवारिक फिल्म है जिसे आप कभी भी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते है. खास बात है कि सालों बाद भी लोगों के बीच इस फिल्म का क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

 

 

 

 

Trending news