Sooraj Pancholi से जुड़ी शॉकिंग खबर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूरज एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन टाइमिंग में गड़बड़ी होने की वजह से वो जल गए. खास बात है कि एक्टर ने जलने के बावजूद भी फिल्म की शूटिंग जारी रखी.
Trending Photos
Sooraj Pancholi Injured: सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) से जुड़ी बड़ी खबर है. अपकमिंग एक्शन फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ' की शूटिंग के दौरान ये गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एक एक्शन एक्शन सीक्वेंस के दौरान एक्टर की जांघ घायल हो गई है और उनकी हैमस्ट्रिंग (जांघ के पीछे स्थित तीन मांसपेशियों का समूह) जल गई हैं. इस खबर के आते ही फैंस परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
सूरज पंचोली शूटिंग के दौरान जले
फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में चल रही है, जिसमें एक्शन निर्देशक ने सूरज को एक स्टंट सीन करने को कहा. सीन के अनुसार, उन्हें एक पायरोटेक्निक विस्फोट के ऊपर से कूदना था. हालांकि, विस्फोट शूट के समय से थोड़ा पहले हो गया, जिसकी चपेट में एक्टर आ गए. इस्तेमाल किए गए बारूद के कारण, उनकी जांघ और हैमस्ट्रिंग पर गंभीर जलन हुई.
जलने के बावजूद किया शूट
हालांकि सेट पर मेडिकल टीम मौजूद थी. जिसने एक्टर का आनन-फानन में इलाज किया. सूत्र ने बताया कि पायरोटेक्निक विस्फोट से होने वाले तेज दर्द और जलन के बावजूद, सूरज ने ब्रेक लेने से इंकार कर दिया और पूरे शेड्यूल के दौरान शूटिंग जारी रखी.
इस फिल्म की कर रहे थे शूटिंग
प्रिंस धीमान निर्देशित 'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ' सूरज पंचोली की पहली बायोपिक है. यह फिल्म गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में हुए युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है. एक्शन-थ्रिलर में सूरज पंचोली अलग अंदाज में नजर आएंगे.फिल्म में सूरज के साथ सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा अहम भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में विवेक ओबेरॉय निगेटिव रोल में नजर आएंगे. सूरज पंचोली,आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं. सूरज ने साल 2015 में रिलीज हुई रोमांटिक-एक्शन फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सूरज के साथ लीड रोल में अथिया शेट्टी थीं.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.