किसिंग विवाद के बाद Udit Narayan पहली बार किसी इवेंट में पहुंचे. इस दौरान उदित बहुत झेपे हुए नजर आए. इनके इवेंट में शामिल होने का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इन्हें खूब ट्रोल कर डाला.
Trending Photos
Udit Narayan Spotted After Kiss Video: बॉलीवुड के नामचीन सिंगर उदित नारायण किसिंग वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार मुंबई में एक इवेंट में स्पॉट हुए. उदित जैसे ही इस इवेंट में पहुंचे तो सारे कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए. उदित भी लोगों से मिलते हुए आगे की तरफ बढ़ते रहे. लेकिन इस वीडियो में वो किसिंग कंट्रोवर्सी के बाद झेपे हुए नजर आए.
कोट-पैंट में शरमाते दिखे उदित
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आया तो लोग सिंगर के हाव भाव नोटिस करने लगे. ग्रे कलर का कोट पैंट पहने और हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए उदित लोगों के मुलाकात करते दिखे. लेकिन उनके चेहरे पर वो पहली जैसी रौनक नजर नहीं आई. इतना ही नहीं वो पूरे इस वीडियो में थोड़े झेपे-झेपे भी दिखे.
हो गए ट्रोल
किसिंग विवाद के बाद उदित को जैसे ही इस इवेंट में लोगों ने देखा तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया. एक ने लिखा- ये 'आदमी जरा भी शरीफ नहीं है.' दूसरे ने लिखा- 'आज तो इन्हीं का दिन है किस डे.' तीसरे ने लिखा- 'अब तो सब लड़कियां इनसे दूर रहेंगी.' चौथे ने लिखा- 'वो यहां किस क्यों नहीं कर रहे.'
एक्शन सीन में बड़े-बड़े महारथियों को टक्कर दे रहीं 37 साल की ये हसीना, विदेशी से की है चुपके से शादी
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 31 जनवरी को उदित नारायण ने एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था. इस दौरान वो फीमेल फैन को लिप किस करते नजर आए. ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. यहां तक कि इनका रिएक्शन भी सामने आया. इन्होंने कहा कि जो भी किया उसका उन्हें कोई भी पछतावा नहीं है. 'मेरे परिवार की ऐसी छवि है कि हर कोई विवाद चाहता है. आदित्य चुपचाप रहता है. जब मैं स्टेज पर गा रहा होता हूं तो पागलपन होता है. फैंस मुझसे प्यार करते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें खुश होने दो. नहीं तो इस टाइप के हम लोग है ही नहीं. हमें भी उनको खुश करना होता है.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.