गोवा में बीच किनारे आदर जैन-आलेखा ने की इंटीमेट वेडिंग, किया KISS,नहीं नजर आईं करीना-आलिया
Advertisement
trendingNow12599942

गोवा में बीच किनारे आदर जैन-आलेखा ने की इंटीमेट वेडिंग, किया KISS,नहीं नजर आईं करीना-आलिया

Aadar Jain और आलेखा आडवाणी ने गोवा में समंदर किनारे इंटीमेट शादी की. इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शरीक हुए. ये वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

आदर जैन और आलेखा वेडिंग फोटोज

Aadar Jain Marries Alekha Advani: करीना और करिश्मा कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन शादी के बंधन में बंध गए हैं. आदर-आलेखा ने गोवा में समंदर किनारे इंटीमेट वेडिंग की. जिसमें परिवार के सभी सदस्य पहुंचे. हालांकि करीना कपूर अपने पूरे परिवार के साथ और आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ इस शादी से नदारद रहे. शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसे देखकर फैंस इन दोनों ने जिंदगी के नए सफर की बधाई दे रहे हैं.

व्हाइट गाउन में दुल्हन बनीं आलेखा
इस वेडिंग फोटोज में आलेखा व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर गाउन पहनी हुई हैं. इस गाउन के साथ आलेखा ने गले में पतला सा हार, कान में झुमके और सिर दुपट्टा डाला हुआ है. जबकि आदर जैन ग्रे कलर का कोट-पैंट व्हाइट शर्ट के साथ पहने नजर आए.

 

 

क्रिश्चियन रिवाज से की शादी
आलेखा आडवाणी और आदर जैन ने गोवा के समंदर किनारे क्रिश्चियन रिवाज से शादी की. शादी के बाद दोनों एक दूसरे को किस किया. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस इंटीमेट शादी की कई फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें आलेखा और आदर पूरे परिवार के साथ एक ही फ्रेम में पोज देते नजर आ रहे हैं.

'चांद का टुकड़ा' है महाकुंभ में पहुंचीं ये साध्वी, ग्लैमर इंडस्ट्री को लात मार पहना पीला चोला, खूबसूरती के आगे अनन्या-सुहाना फेल

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aadar Jain (@aadarjain)

 

समायरा ने खींची लाइमलाइट

इस शादी में जहां आलेखा और आदर की फोटोज वायरल हो रही हैं तो वहीं करिश्मा कपूर की लाडली बिटिया समायरा के लुक के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. समायरा इस मौके पर व्हाइट कलर का स्ट्रैपी गाउन पहने दिखीं. चेहरे पर मासूमियत और हल्की सी मुस्कान लोगों को अट्रैक्ट कर ले गई. करिश्मा की 19 साल की बेटी समायरा इतनी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं कि उन्हें देखकर लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं. आपको बता दें, आदर और आलेखा ने बीते साल सितंबर 2024 में सगाई की थी. आदर इससे पहले तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे. लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  ​ 

Trending news