Akashdeep Sabir: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अब पूरी तरह से ठीक हैं. हालांकि इस मामले में जो कुछ भी हुआ है वो लोगों को अभी भी समझ नहीं आ रहा है. वहीं डायरेक्टर आकाशदीप ने करीना कपूर खान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि करीना 21 करोड़ रुपये फीस लेने के बावजूद एक फुल टाइम चौकीदार का खर्च नहीं उठा सकती हैं?
Trending Photos
Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद से पूरी इंडस्ट्री डरी सहमी है. फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी सदमे में है कि कैसे इतने बड़े एक्टर के घर के अंदर घुस कर चोर ऐसी भयानक घटना कर सकता है. इसी मामले पर डायरेक्टर आकाशदीप साबिर ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस करीना कपूर पर तंज कसा है. आकाशदीप साबिर ने कहा कि करीना कपूर को एक्टर से कम फीस मिलती है, इसलिए वह फुल-टाइम वॉचमैन का खर्च नहीं उठा सकती हैं.
हीरो और हीरोइन की फीस में असामनता
डायरेक्टर आकाशदीप ने इंटरव्यू में फिल्मों में मिलने वाली हीरो और हीरोइन की फीस में असामनता को लेकर भी बात की. इस दौरान उन्होंने बोला कि 'पुष्पा 2' को थिएटर में फैंस अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी के वजह से गए थे, रश्मिका मंदाना की वजह से नहीं. इसलिए अल्लू अर्जुन को रश्मिका से ज्यादा फीस मिली.
90s की ये हसीना, हीरो से ज्यादा लेती थीं फीस, लगातार दी सुपरहिट फिल्में, फिर एक गलती और करियर बर्बाद
'करीना कपूर हीरो से कम फीस लेती है'
वहीं आकाशदीप ने करीना की फीस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि करीना कपूर हीरो से कम फीस लेती है, जिसके वजह से वह अपने घर में एक फुल-टाइम वॉचमैन का खर्च भी नहीं उठा सकती हैं. लेहरन रेट्रो के साथ इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने कहा कि करीना कपूर 21 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं, लेकिन फिर भी अपने घर के बाहर एक चौकीदार नहीं रख पाईं. अगर आप उन्हें 100 करोड़ की फीस देंगे, तो शायद वह अपने परिवार की सेफ्टी के लिए चौकीदार और फुल टाइम ड्राइवर रख लें.
उन्हें ठीक होने का टाइम देना चाहिए
डायरेक्टर ने आगे बताया कि वे करीना कपूर को काफी लंबे समय से जानते हैं. आकाशदीप जब करीना से मिले थे तब वे बच्ची थीं.उन्होंने आगे बताया कि करिश्मा कपूर को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी मैंने ही किया और करिश्मा ने सहारा पर डेब्यू किया था. उस वक्त करीना बच्ची थी. वहीं डायरेक्टर ने आगे कहा कि मेरे पास दो सवाल का जवाब नहीं है कि घर के बाहर सुरक्षा गार्ड क्यों नहीं था? और दूसरा कि उनके पास रात के लिए कोई ड्राइवर क्यों नहीं था? वहीं डायरेक्टर ने आगे कहा कि उन्होंने बहुत कुछ झेला है. फिलहाल उन्हें ठीक होने का टाइम देना चाहिए.