फराह खान के कुक से जुनैद को पहचानने में हुई गलती, बताया अमिताभ का बेटा; तो KRK ने खूब उड़ाया मजाक
Advertisement
trendingNow12639856

फराह खान के कुक से जुनैद को पहचानने में हुई गलती, बताया अमिताभ का बेटा; तो KRK ने खूब उड़ाया मजाक

KRK Reaction: इन दिनों अपनी फिल्म 'लवयापा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे आमिर खान के बेटे जुनैद खान कोरियोग्राफर फराह खान के कुकिंग वीडियो का हिस्सा बने. जहां फराह के कुक से उनको पहचाने में गलती हो गई, जिस पर अब केआरके का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.

KRK Reaction On Junaid Khan

KRK Reaction On Junaid Khan: पिछले साल 'महाराज' फिल्म से ओटीटी पर अपना डेब्यू देने वाला आमिर खान के बेटे जुनैद खान इस साल 2025 में बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू दे चुके हैं. वो अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लवयापा' में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं. ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. 

इसी बीच अपने सिंपल अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले जुनैद खान बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान के कुकिंग वीडियो का हिस्सा बने. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. फराह के कुकिंग वीडियो पर कई स्टार्स अब तक नजर आ चुके हैं. उन्हीं में से एक जुनैद भी हैं. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि खुद को फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके खुद को रोक नहीं पाए और वीडियो पर अपना रिएक्शन दे डाला. 

जुनैद को नहीं पहचान पाया फराह का कुक

दरअसल, जब जुनैद फराह के घर की किचन में उनके साथ पहुंचे तो वो अपने कुक से पूछती हैं, 'क्या तुम इन्हें जानते हो'. तो कुक कहता है, 'लंबी हाइट से तो अमिता बच्चन के बेटे लग रहे हैं'. इसके बाद फराह कहती हैं, 'अरे ये आमिर खान के बेटे हैं'. तो उनका कुक अपने हाथों से आमिर की छोटी हाइट का इशारा करते हुए थोड़ा कंफ्यूज नजर आता है, लेकिन फराह अपने कॉमेडी अंदाज में उसको बीच में रोक लेती है. हालांकि, इन बातों को सुनने के बाद जुनैद भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते. 

2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म, बनाने में खर्च हुए 130 करोड़, रिलीज से पहली ही कर ली धांसू कमाई; ओपनिंग डे पर तोड़ी रिकॉर्ड?

KRK ने खूब उड़ाया मजाक

केआरके ने इस वीडियो को अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फराह खान का कुक पूछ रहा है कि जुनैद टिंगू आमिर खान का बेटा कैसे हो सकता है? हाहा! वो बहुत मजेदार है. मुझे वो बहुत पसंद है'. उनके इस पोस्ट पर यूजर्स के भी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, जो केआरके को भी साथ में ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि. ये कोई पहला मौका नहीं है जब केआरके ने किसी बॉलीवुड स्टार का मजाक उड़ाया है. वे अक्सर इस तरह के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. 

'लवयापा' की कमाई

वहीं, अगर जुनैद खान और खुश कपूर की फिल्म 'लवयापा' की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन हो चुके हैं और 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 4.45 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म की कहानी गौरव सचदेवा (जुनैद खान) और बानी शर्मा (खुशी कपूर) के ईद-गिर्द घूमती है. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. लेकिन बानी के पिता (आशुतोष राणा) की एक शर्त के चलते दोनों की जिंदगी में भूचाल आ जाता है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news