क्या है 'महाकुंभ' का साइंस और माइथोलॉजी से कनेक्शन? नहीं जानते, तो सुभाष घई की 'कुंभ: द पावर बैंक' से समझिए
Advertisement
trendingNow12603004

क्या है 'महाकुंभ' का साइंस और माइथोलॉजी से कनेक्शन? नहीं जानते, तो सुभाष घई की 'कुंभ: द पावर बैंक' से समझिए

सुभाष घई की कुंभ पर डॉक्यूमेंट्री शेयर कर दी है. इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया जो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

सुभाष घई डॉक्यूमेंट्री

Kumbh The Power Bank: 13 जनवरी से आस्था का महापर्व महाकुंभ शुरू हो चुका है. देश-विदेश से यहां पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां तक कि कई सितारे भी आस्था के इस महापर्व में शामिल होने प्रयागराज नगरी पहुंच रहे हैं.इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई ने साइंस और माइथोलॉजी से लबालब 'कुंभ: द पावर बैंक' डॉक्यूमेंट्री रिलीज कर दी है. 

'कुंभ' पर डॉक्यूमेंट्री

कुंभ पर बनी सुभाष घई की ये डॉक्यूमेंट्री के हिंदू धर्म में आध्यात्मिकता को लेकर गहरी खोज है. ये आस्था से भरी डॉक्यूमेंट्री विज्ञान के साथ-साथ दर्शकों को दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक सफर पर ले जाती है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SG (@subhashghai1)

महाकुंभ का विज्ञान और पौराणिक कथाओं से कनेक्शन

इस डॉक्यूमेंट्री के बारे में सुभाष घई ने बात करते हुए कहा- 'इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से मैं महाकुंभ में विज्ञान और पौराणिक कथाओं के आकर्षक उनके बीच के संबंधों को उजागर करना चाहता था. पवित्र आयोजन ना केवल आस्था का उत्सव है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत भी है. यह डॉक्यूमेंट्री पौराणिक कथाओं के प्राचीन ज्ञान को विज्ञान के तर्क से जोड़ता है.'

ये हैं बॉलीवुड की नंबर 1 हसीना, ठाट-बाट के आगे फेल है पूरा बॉलीवुड, 4600 करोड़ की मालकिन, पर मासूमियत बच्चे जैसी

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SG (@subhashghai1)

 

सोशल मीडिया पर एक्टिव घई ने महाकुंभ की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हमने इसे बनाया, प्लीज महाकुंभ के पीछे के वैज्ञानिक कारणों पर यह डॉक्यूमेंट्री जरूर देखिए. हमने इसे अपने फिल्म स्कूल मुंबई के छात्रों के साथ मिलकर बनाया है. यह पौराणिक कारणों से परे है कि खुद को पॉजिटिव करने के लिए महाकुंभ में जाना चाहिए- '144 वर्षों में एक बार जीवन भर का मौका.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SG (@subhashghai1)

 

 

प्रयागराज में वर्तमान में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया भर से संत आ रहे हैं और संगम में स्नान कर रहे हैं. आपको बता दें, सुभाष घई का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर्स में शामिल हैं. इन्होंने 'कर्ज', 'हीरो', 'ताल', 'राम लखन' और कई सुपरहिट फिल्मों को बनाया है. ये कुछ द‍िन पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए उन्होंने एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, 'अब सब ठीक है.'

 

 

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news