Malaika Arora Arjun Kapoor: पिछले हफ्ते मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद अब दोनों का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां दोनों एक कॉमन फ्रेंड की सगाई में नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Malaika Arora Arjun Kapoor: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का पिछले साल 2024 में ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद ऐसे कई मौके आए, जहां दोनों साथ देखा गया. हाल ही में एक बार फिर दोनों को साथ देखा गया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. दोनों मुंबई की फेमस सोशल वर्कर सीमा सिंह की बेटी मेघना सिंह की सगाई में पहुंचे. हालांकि, यहां और भी कई बड़े-बड़े सेलेब्स पहुंचे थे. लेकिन सभी की नजरें मलाइका पर टिकी रह गईं.
इस दौरान 51 साल की मलाइका रेड साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, अर्जुन भी ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे. सीमा सिंह मुंबई की जानी-मानी सोशल इंटरप्रेन्योर हैं और ‘मेघाश्रेय’ नाम की एनजीओ चलाती हैं. उनकी संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद और भूखों को खाना खिलाने का काम करती है. इससे पहले, मलाइका और अर्जुन को बांद्रा के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान से मिलने जाते हुए देखा गया था.
ब्रेकअप को बीत गए कई महीने
दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अस्पताल के बाहर मलाइका पहले अपनी गाड़ी की ओर जाती दिखीं, जबकि अर्जुन उनके पीछे चलते हुए नजर आए. मलाइका का करीना और करिश्मा कपूर से काफी अच्छी दोस्त हैं. वहीं, अर्जुन भी सैफ और करीना के अच्छे दोस्त हैं. मलाइका और अर्जुन ने 2018 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और दोनों ने 2019 में अपने रिश्ता पब्लिक किया था. वे अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में फोटो शेयर करते थे.
'नतीजे खतरनाक होंगे...' 3 बॉलीवुड स्टार्स को मिली धमकी, पाकिस्तान से आया ई-मेल; FIR दर्ज
6 साल डेट करने के बाद हुए अलग
मलाइका का 2017 में अरबाज खान से तलाक हो चुका था. हालांकि, 6 साल बाद मलाइका और अर्जुन का भी ब्रेकअप हो गया, जिसने उनके फैंस को एक बड़ा झटका दिया. हालांकि, ब्रेकअप के बाद ऐसे कई मौके आए जब दोनों को साथ देखा गया. मलाइका के पिता के निधन के समय अर्जुन उनके साथ खड़े थे. इसके अलावा एक दो इवेंट्स में भी दोनों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. अर्जुन ने अपने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप की बात को कबूला था.
ब्रेकअप पर दोनों ने रखी थी अपनी बात
उन्होंने मीडिया से कहा था, 'नहीं, अब मैं सिंगल हूं. रिलैक्स करो'. अर्जुन के बयान पर मलाइका ने कहा था, 'मैं कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पब्लिक में बात करना पसंद नहीं करती. अर्जुन ने जो कहा वो उनकी मर्जी है'. बता दें, अर्जुन ने पहले ‘कॉफी विद करण 8’ में बताया था कि उनके परिवार ने शुरुआत में काफी झिझक के बाद मलाइका के साथ उनके रिश्तों को स्वीकार कर लिया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.