अजय देवगन से पंकज त्रिपाठी तक, जी रियल हीरोज अवार्ड्स से सम्मानित हुए ये सितारे; शेयर किए एक्सपीरियंस
Advertisement
trendingNow12602144

अजय देवगन से पंकज त्रिपाठी तक, जी रियल हीरोज अवार्ड्स से सम्मानित हुए ये सितारे; शेयर किए एक्सपीरियंस

Zee Real Heroes Award: ज़ी रियल हीरोज अवार्ड्स 2024 के विनर अपनी लाइफ, करियर और एक्सपीरियंस से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर कर रहे हैं. वे अपने सफर की मोटिवेशनल स्टोरीज और संघर्षों के बारे में बता रहे हैं, जो उनके फैंस के लिए बेहद दिलचस्प और सीखने बाली हैं. साथ ही उनको रियल हीरोज अवार्ड्स से सम्मानित किया जा रहा है. 

Zee Real Heroes Awards 2024

Zee Real Heroes Awards 2024: ज़ी रियल हीरोज अवार्ड्स 2024 भारत के सबसे खास मंचों में से एक है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को सम्मानित करता है. ये  उन लोगों की पहचान करता है, जिन्होंने अपनी मेहनत, इनोवेशन और सफलता से अलग पहचान बनाई है. ये पुरस्कार समारोह मेहनत और लगन की भावना को दिखाता है. हाल ही में इस मंच पर हिंदी सिनेमा में अपना शानदार योगदान देने वाले सितारों को भी इस मंच पर सम्मानित किया. 

इन बड़े सितारों में हिंदी सिनेमा में दशकों से अपना योगदान देते आ रहे दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी और अजय देवगन जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने ज़ी रियल हीरोज अवार्ड्स 2024 का सम्मान पाने के बाद अपनी लाइफ, करियर और एक्सपीरियंस से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की. साथ ही अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वालों इन सितारों ने अपने फैंस को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी किया. हाल ही में अनुपम खेर और सीएमओ महाराष्ट्र ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

अनुपम खेर ने जी न्यूज को दिया धन्यवाद

हाल ही में अनुपम खेर ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर ज़ी रियल हीरोज अवार्ड लेते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भारतीय सिनेमा में मेरे योगदान के लिए मुझे प्रतिष्ठित 'रियल हीरोज अवार्ड' से सम्मानित करने के लिए @ZeeNews का दिल से धन्यवाद. ये सम्मान महाराष्ट्र के एनर्जेटिक मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी से पाना मेरे लिए एक खास पल था. हर पुरस्कार के साथ बेहतर काम करने और समाज के लिए कुछ अच्छा करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है'. 

पहाड़ों में बीता बचपन, 13 अलग-अलग स्कूलों में पढ़ी, सलवार-कमीज पहने कौन है ये हसीना? 43 की उम्र भी हैं बला की खूबसूरत

पंकज त्रिपाठी और अजय देवगन को भी मिला सम्मान

उन्होंने आगे लिखा, 'इस सम्मान के लिए मैं Zee News और सभी का आभारी हूं. एक बार फिर धन्यवाद! जय हो! @Dev_Fadnavis @ZeeNews #RealHeroesAward'. इसके अलावा सीएमओ महाराष्ट्र और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रि देवेंद्र फडणवीस ने भी एक्स (ट्विटर) हैंडल पर ज़ी रियल हीरोज अवार्ड्स की कुछ तस्वीरें शेयक करते हुए लिखा, 'ज़ी रियल हीरोज इवेंट में मुंबई में आज शामिल होकर बहुत गर्व महसूस हुआ. यहां ऐसे अद्भुत लोगों के साथ समय बिताने का मौका मिला'. 

देवेंद्र फडणवीस ने भी शेयर किए फोटो-वीडियो 

उन्होंने आगे लिखा, 'जिन्होंने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता की नई परिभाषा दी है और अपनी असाधारण प्रतिभा से सभी का दिल जीता है. मुझे बेहद खुशी हुई कि मैंने ये सम्मानित पुरस्कार प्रस्तुत किए. पंकज त्रिपाठी को मेगा परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर और मोस्ट वर्सेटाइल पर्सनैलिटी के लिए अनुपम खेर जी को सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए. अजय देवगन को इम्पैक्ट पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के लिए और कुमार सानू जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए सम्मानित किया गया'. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news