Wayanad landslide: साल 2024 में वायनाड में आई त्रासदी के कारण कई परिवार उजड़ गए. साल 2024 में हुए लैंडस्लाइड के कारण कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हो गए. लापता लोगों की लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन केरल सरकार ने अब उन लापता लोगों को मृत घोषित करने का फैसला लिया है.
Trending Photos
Kerala Landslide News: केरल में हुए लैंडस्लाइड के कारण लोगों का भारी नुकसान हुआ है. इस त्रासदी में कई लोगों के घर ढ़ह गए. इस बीच कई लोग लापता भी हो गए, जिनकी काफी समय से तालश की जा रही थी, लेकिन अब केरल सरकार ने इन लापता लोगों को मृत घोषित करने का फैसला ले लिया है.
केरल सरकार ने दो समीतियां बनाने का निर्देश किए जारी
सरकार ने दो समीतियां बनाने का निर्देश जारी किया है. इनमें एक समिती राज्य स्तर पर बनाई जाएगी जबकि दूसरी समिति स्थानीय स्तर पर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. ये समीतियां भूस्खलन के दौरान लापता हुए लोगों को मृत घोषित करने का काम करेंगी. वायनाड प्रशासन की ओर से इन लापता लोगों को मृतकों की सूची में शामिल किया जाएगा.
समुद्र में तबाही मचाएगी भारत के युद्धपोतों की तिकड़ी, कितने घातक हैं INS सूरत, नीलगिरि और वाग्शीर?
दोहरे भूस्खलन में लापता हुए 39 लोग
स्थानीय स्तर की समिती इन लापता लोगों को मृतक घोषित करने की लिस्ट तैयार करेगी. वायनाड में मेप्पाडी पंचायत के सदस्य सुकुमारन ने जानकारी देते हुए बताया कि वायनाड में आए दोहरे भूस्खलन में 39 लोग लापता हैं, जिन्हें अब मृत घोषित किया जाएगा.
मरने वालों की संख्या थी 298
बता दें, बीते साल जुलाई 2024 में वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में भूस्खलन हुआ था. इस दौरान कई लोग लापता हो गई थे. शुरुआत में इनकी संख्या 47 मानी जा रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि इनकी संख्या 39 है, जबकि भूस्खलन में मरने वालों की कुल संख्या 298 थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी स्थानीय पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी होगी. इस प्रक्रिया में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा. इसके लिए एक बैठक बुलाई जाएगी. इस बैठक में मृत्यु दर की घोषणा की जाएगी.
महाकुंभ पर दुनियाभर की नजरें, गूगल सर्च से जानकारी ढूंढने में टॉप पर है यह देश
समिति में शामिल होंगे ये लोग
इस स्थानीय स्तर की समिति में स्थानीय पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी सदस्य, पंचायत सचिव, ग्राम अधिकारी शामिल होंगे. यह समिति लापता लोगों की लिस्ट तैयार करेगी. इसके बाद यह सूची जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सामने पेश की जाएगी.