पाकिस्तान-चीन से निपटने के लिए भारत को मिला "त्रिशूल", इंडियन नेवी समुंद्र में ही बना देगी समाधि
Advertisement
trendingNow12602263

पाकिस्तान-चीन से निपटने के लिए भारत को मिला "त्रिशूल", इंडियन नेवी समुंद्र में ही बना देगी समाधि

PM Modi Dedicate Three Naval Ships: पीएम नरेन्द्र मोदी ने नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन लीडिंग बैटलशिप आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघषीर को देश को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि गर्व की बात है कि ये तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया हैं.

पाकिस्तान-चीन से निपटने के लिए भारत को मिला "त्रिशूल", इंडियन नेवी समुंद्र में ही बना देगी समाधि

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार ( 14 जनवरी ) को तीन लीडिंग बैटलशिप आईएनएस सूरत ( INS Surat ), आईएनएस नीलगिरि (INS Vagsheer ) और आईएनएस वाघशीर ( INS Waghshir ) को देश को समर्पित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. मैं हर उस बहादुर सैनिक को सलाम करता हूं जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. मैं उन सभी साहसी नायकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं जो देश की सुरक्षा में डटे हुए हैं. आज का दिन भारत की समुद्री विरासत, नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत मिशन के लिए भी अहम दिन है.

उन्होंने आगे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने भारतीय नौसेना को नई ताकत और नई विजन दी थी. आज उनकी पवित्र भूमि पर हम 21वीं सदी की नौसेना को मजबूत करने की डाइरेक्शन में एक बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं. यह पहली बार हो रहा है, जब एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट और एक सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है और इससे भी गर्व की बात है कि ये तीनों मेड इन इंडिया हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा, "आज भारत को वर्ल्ड लेवल पर खासतौर पर ग्लोबल साउथ में एक भरोसेमंद और जिम्मेदार भागीदार के रूप में पहचाना जाता है. भारत विस्तारवाद की नहीं, विकास की भावना से काम करता है. भारत ने हमेशा खुले, सुरक्षित, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र का सपोर्ट किया है. जब तटीय देशों के विकास की बात आई तो भारत ने सागर का मंत्र दिया. सागर का मतलब क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और डेवलेपमेंट है."

"हर जगह भारत अपने हितों को सु​रक्षित कर रहा है"
उन्होंने आगे कहा, "भारत पूरे हिंद महासागर क्षेत्र में फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में भी उभरा है. पिछले कुछ महीनों में हमारी नौसेना ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई है और हजारों करोड़ रुपये के नेशनल-इंटरनेशनल कार्गो की सुरक्षा की है. इससे दुनिया का भारत पर भरोसा बढ़ा है. 21वीं सदी के भारत का सैन्य सामर्थ्य भी ज्यादा सक्षम और आधुनिक हो, ये देश की प्राथमिकताओं में से एक है. पानी हो, जमीन हो, आसमान हो, गहरा समुद्र हो या फिर स्पेस, हर जगह भारत अपने हितों को सु​रक्षित कर रहा है. इस​के लिए लगातार रिफॉर्म किए जा रहे हैं."

"हमारी नौसेना ने मेक इन इंडिया कैंपन को काफी विस्तार दिया है.": पीएम मोदी
प्रदानमंत्री मोदी ने कहा कि "देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने वाली फैक्ट्री कर्नाटक में स्थापित की गई है. आर्म्ड फोर्सेज के लिए ट्रान्सपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाने की एक फैक्ट्री का संचालन भी शुरू हो गया है. लड़ाकू विमानों में भारत की प्रोग्रेस नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर एडवांस्ड किए जा रहे हैं और तमिलनाडु डिफेंस प्रोडक्शन को और बढ़ावा देगा. मुझे इस बात की भी खुशी है कि हमारी नौसेना ने मेक इन इंडिया कैंपन को काफी विस्तार दिया है."

उन्होंने आगे कहा कि "भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमारी विनिर्माण और निर्यात क्षमता भी लगातार बढ़ रही है. आने वाले सालों में भारत को सैकड़ों नए जहाजों और नए कंटेनरों की जरूरत होगी. इसलिए पोर्ट आधारित विकास का मॉडल हमारी अर्थव्यवस्था को गति देने वाला है. यह रोजगार के हजारों नए मौके पैदा करने जा रहा है. इस बार सरकार कई बड़े फैसलों के साथ शुरू हुआ है. हमने तेज गति से नई नीतियां बनाई हैं और देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए काम शुरू किए गए हैं." आईएएनएस इनपुट के साथ...

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news