Advertisement
trendingPhotos2629888
photoDetails1hindi

CM के बेटे से इस एक्ट्रेस को साल 2002 में हुआ था प्यार, आज मना रहीं शादी की 13वीं सालगिराह

Riteish Deshmukh and Genelia Dsouza: बॉलीवुड एक ऐसा एक्टर जिसने अपने पिता और भाई की तरह पॉलिटिक्स में नाम नहीं बनाया बल्कि फिल्मी दुनिया को अपने लिए चुना. वहीं, वो एक्ट्रेस जिन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम के बेटे को पहली ही नजर में पसंद कर लिया था. ऐसे में आज दोनों के प्यार की कहानी यहां तक पहुंच गई कि दोनों अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं.    

 

1/5

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की खूबसूरत और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की. जो आज अपनी 13वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. सालगिरह पर एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने रितेश के साथ अपनी कुछ खास फोटो शेयर की है. साथ ही प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है.  

 

2/5

रील लाइव और रियल लाइफ दोनों ही जगह अपने मजबूत, बेहतरीन केमिस्ट्री, प्यार और आपसी समझ को जाहिर करते नेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख हर किसी के दिल में बसते हैं. लोग इस कपल की तरह बनने की कोशिश करते हैं. वहीं दोनों को 2 बच्चे हैं, जो बिल्कुल माता-पिता की तरह संस्कारी और समझदार हैं. 

 

3/5

बता दें, दोनों की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं हैं. कपल की पहली मुलाकात 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग साल 2002 में शुरुआत हुई थी. पहली ही नजर में दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया था, लेकिन एक दूसरे से कहने की हिम्मत नहीं थी, 

 

4/5

वहीं, एक दूसरे को 10 सालों तक डेट करने के बाद साल 2012 में दोनों ने शादी की. दोनों ही एक दूसरे का  करियर और व्यक्तिगत पसंद का सम्मान करते हैं, जिसका जिक्र उन्होंने कई सारे इंटरव्यू और शो में खुलकर कहा है. दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के फैसलों में समर्थन किया है. 

 

5/5

आज 13 वीं शादी की सालगिरह एक्ट्रेस रितेश के साथ कुछ फोटो शेयर की. जिसमें दोनों खुश और एक दूसरे को प्यार और गले लगते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, मैं आमतौर पर एक योजनाकार हूं, हर चीज प्लान बनाकर करती हू, लेकिन रितेश आपमेरे जीवन में एकमात्र ऐसे हैं जिसकी मैंने कभी योजना नहीं बनाई है. नया प्यार चमकदार है, सच्चा प्यार आतिशबाजी है, लेकिन हमारी हर चीज मेरी पसंदीदा है. Happy Anniversary  मेरे साथी, मेरे घर और मेरे हंसने, मुस्कुराने और जीवित महसूस कराने के कारण को.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़