Anushka Sharma: मैनकाइंड फार्मा के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक राजीव जुनेजा ने प्रेगा न्यूज के नए चेहरे को लेकर एक पॉडकास्ट में बात रखी. साथ ही अनुष्का शर्मा की तारीफ की.
Trending Photos
Deepika Padukone News: बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा से लकर आलिया भट्ट तक तमाम एक्ट्रेस मां बन चुकी हैं. ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें कई सारे ब्रांड के लिए एड भी मिलते हैं. इसी कड़ी में एक मीडिया पॉडकास्ट में मैनकाइंड फार्मा के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक राजीव जुनेजा ने प्रेगा न्यूज के चेहरे को लेकर और पुराने चेहरों के साथ काम किए अनुभव को बताया.
अनुष्का शर्मा हैं अनुशासित
राजीव जुनेजा ने कहा कि वर्तमान में प्रेगा न्यूज का एड अनुष्का शर्मा कर रही हैं. एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए राजीव ने कहा अनुष्का बहुत अच्छी हैं. बहुत ही सीधी और सरल हैं. इतना ही नहीं वो काफी ज्यादा अनुशासित है. कोई नखरे नहीं करती हैं. कोई फिल्म की बात नहीं करती हैं. उन्होंने ये भी जोड़ा कि शायद आर्मी बैकग्राउंड होने के वजह से उनमें इतनी नैतिकता है.
आलिया भट्ट के साथ काम करने का है मन
इसके अलावा उन्होंने करीना कपूर के साथ अपने काम करने का भी अनुभव शेयर किया. राजीव ने कहा करीना अच्छी हैं. वो अपने काम के प्रति काफी स्ट्रांग है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अब को दीपिका पादुकोण के साथ एड करने की सोच रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं है. उन्हें साइन नहीं किया गया क्योंकि उनकी फीस शायद हमारे बजट से बाहर हो. हालांकि, वो आगे ब्रांड प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट को चुन सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें, साल 2020 में अनुष्का शर्मा को इस ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया था. उस वक्त वो पहली बार प्रेग्नेंट थीं. साल 2021 में उन्होंने बेटी वामिका को जन्म दिया. इसके बाद साल 2024 में उन्होंने दूसरे बच्चे अकाय का स्वागत किया.
दीपिका पादुकोण को पिछले साल हुई बेटी
वहीं, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को 2022 में बेटी हुई. जिसका नाम राहा कपूर है. साथ ही दीपिका पादुकोण पिछले साल अपने पहले बच्चे बेटी दुआ का इस दुनिया में स्वागत किया. हालांकि, दीपिका और अनुष्का ने अपने बच्चे की फोटो अब तक किसी को नहीं दिखाई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.