20 साल बाद भी संजय लीला भंसाली की 'Black' का जादू बरकरार, फैंस कर रहे हैं थिएटर में री-रिलीज की मांग!
Advertisement
trendingNow12631584

20 साल बाद भी संजय लीला भंसाली की 'Black' का जादू बरकरार, फैंस कर रहे हैं थिएटर में री-रिलीज की मांग!

20 years of Black Movie: संजय लीला भंसाली आज अपनी फिल्म ब्लैक (Black) के 20 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर फैंस इस मूवी को री-रिलीज करने की बात कर रहे हैं. 

 

20 साल बाद भी संजय लीला भंसाली की 'Black' का जादू बरकरार, फैंस कर रहे हैं थिएटर में री-रिलीज की मांग!

Black Movie: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं, जिन्होंने कई यादगार और सफल फिल्में दी हैं. उनकी 2005 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैक (Black) को भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. 

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे ये डिमांड
तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली यह फिल्म अब अपने 20 साल पूरे कर चुकी है और फैंस इस मास्टरपीस को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं. बता दें, भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म पद्मावत 6 फरवरी को फिर से थिएटर्स में रिलीज हो रही है. ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर ब्लैक को भी थिएटर में फिर से रिलीज करने की मांग कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, जैसे पद्मावत फिर से रिलीज हो रही है. वैसे ही एक और फिल्म जिसे थिएटर में दोबारा आना चाहिए, वह है ब्लैक.

एक अन्य ने कहा, हमें ब्लैक को फिर से थिएटर्स में चाहिए. यह मास्टरपीस है. 

वहीं, एक फैन ने लिखा,कि ब्लैक कब दोबारा रिलीज होगी? #SanjayLeelaBhansali हमें यह फिल्म फिर से थिएटर में कब देखने मिलेगी?

ब्लैक की 20वीं सालगिरह 
दरअसल, भंसाली प्रोडक्शंस ने ब्लैक की 20वीं सालगिरह पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. वहीं कैप्शन में लिखा कि, एक शिक्षक जिसने कभी हार नहीं मानी. एक छात्र जिसने कभी सीखना नहीं छोड़ा. मिशेल और देबराज की अंधकार से उजाले तक की अविस्मरणीय यात्रा. यह फिल्म हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी. #20YearsOfBlack

पद्मावत फिर से हो रही री-रिलीज 
बता दें, ब्लैक से पद्मावत तक संजय लीला भंसाली की फिल्में कला, भावनाओं और सिनेमा की भव्यता का उत्सव मनाती हैं, जो हर सिनेप्रेमी के दिल में हमेशा जीवित रहेंगी. उनकी शानदार फिल्म पद्मावत 6 फरवरी को फिर से सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news