Superboys of Malegaon फिल्म रिलीज को तैयार है. ये मूवी 28 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म काफी वक्त पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है. जहां पर इसकी खूब तारीफ हुई.
Trending Photos
Superboys of Malegaon: फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 28 फरवरी, 2025 को थिएटर में आएगी. रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और अनुज सिंह दुहान जैसे सितारे लीड रोल में हैं.
नासिर शेख पर बेस्ड फिल्म
महाराष्ट्र राज्य के एक छोटे से शहर मालेगांव में सेट की गई यह फिल्म नासिर शेख के जीवन पर बेस्ड है, जो दोस्ती, फिल्म निर्माण की एक खूबसूरत कहानी को पेश करती है. फिल्म में सिनेमा का जादू देखने को मिला. कहानी पर नजर डालें तो नासिर को मालेगांव के लोगों से ही यहां के लोगों के लिए फिल्म बनाने की प्रेरणा मिलती है. वह अपने दोस्तों के साथ विजन को साकार करने के लिए आते हैं. फिल्म निर्माण और दोस्ती दोनों पर एक उत्साह से भरा नजरिया देती है और यह भी बताती है कि जब ये दोनों मिलते हैं, तो क्या होता है.
टोरंटो के बाद यहां मचाएगी धमाल
इससे पहले, इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. 68वें लंदन फिल्म फेस्टिवल, पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इसकी स्क्रीनिंग की गई थी.
28 फरवरी को होगी रिलीज
फेस्टिवल सर्किट में तारीफ के बाद, यह फिल्म 28 फरवरी को भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. थिएटर के बाद 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का प्राइम वीडियो पर डिजिटल डेब्यू होगा, जो भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों के दर्शकों तक पहुंचेगा. 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने किया है. फिल्म की कहानी वरुण ग्रोवर ने लिखी है.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.