ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस. जिन्होंने हालिया इंटरव्यू में अपने पुश्तैनी घर के बारे में बताया. ये 100 साल से भी पुराना है जहां वह जाना पसंद करती हैं. जब हर गणेश चतुर्थी पर वह घर जरूर जाती हैं. साथ ही इन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनके पैरेंट्स ने पहली सैलरी फ्रेम करवाकर रखी हुई है.
Trending Photos
क्या आपने पहचाना ये अदाकारा कौन है. ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो हालिया सालों में ही इंडस्ट्री में आई हैं. कोई और नहीं बल्कि शरवरी वाघ हैं जिन्होंने हाल में बताया कि उनका पैतृक घर 100 साल पुराना है. जहां वह छुट्टियों में जाना पसंद करती हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके पैरेंट्स ने उनकी पहली सैलरी फ्रेम करवा रखी है.
हाल में ही शरवरी वाघ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' में नजर आईं. ये फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई, उन्होंने फिल्म में बेला का किरदार अदा कर फैंस का दिल जीता. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने उनकी पहली तनख्वाह को फ्रेम में सजाया हुआ है.
शरवरी ने आईएमडीबी से बात करते हुए कहा, ''जब मैं असिस्टेंट डायरेक्टर थी, तो मुझे अपनी पहली सैलरी मिली, और मेरे माता-पिता ने उस सैलरी को फ्रेम करवाया था और उसके नीचे एक बहुत प्यारा नोट लिखा था. इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरी सबसे बेशकीमती संपत्ति है.''
जब उनसे उनके पसंदीदा हॉलिडे सीजन के बारे में पूछा गया, तो शरवरी ने गणेश चतुर्थी के लिए अपने प्यार का इजहार किया. उन्होंने कहा, ''आम तौर पर मेरी पसंदीदा छुट्टी गणेश चतुर्थी है. मुझे अपने पैतृक स्थान मोरगांव जाना बहुत पसंद है. यह मेरे काम से मिलने वाला सबसे अच्छा समय है और मुझे वह जगह बहुत पसंद है. हर साल मैं गणेश चतुर्थी के दौरान समय निकालती हूं और अपने पैतृक स्थान जाती हूं. वह मेरी अब तक की सबसे अच्छी छुट्टी होती है. वहां हमारा एक घर है, जिसे वाडा कहा जाता है और यह 100 साल से भी ज्यादा पुराना है.''
वर्कफ्रंट की बात करें तो शरवरी जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'वेदा' में नजर आएंगी. फिलहाल, वह आलिया भट्ट के साथ 'अल्फा' की शूटिंग कर रही हैं. बता दें कि शरवरी ने 2020 में कबीर खान की वॉर ड्रामा सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए' से एक्टिंग में डेब्यू किया.
एजेंसी: इनपुट