Grammy 2025: भारतीय-अमेरिकी म्यूजिशियन और बिजनेसवुमन चंद्रिका टंडन ने जीता अवॉर्ड, सलवार सूट में जीता दिल
Advertisement
trendingNow12629125

Grammy 2025: भारतीय-अमेरिकी म्यूजिशियन और बिजनेसवुमन चंद्रिका टंडन ने जीता अवॉर्ड, सलवार सूट में जीता दिल

Grammy Award 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आगाज 2 फरवरी हुआ, जहां भारतीय-अमेरिकी म्यूजिशियन और बिजनेसवुमन चंद्रिका टंडन ने अवॉर्ड अपने नाम किया. इस दौरान चंद्रिका भारतीय पारंपरिक कपड़े पहनकर इवेंट में पहुंची और उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया. 

Grammy Award 2025 Winner

Grammy Award 2025 Winner: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आगाज 2 फरवरी हुआ, जहां भारतीय-अमेरिकी म्यूजिशियन और बिजनेसवुमन चंद्रिका टंडन, वाउटर केलरमैन और एरु मात्सुमोतो ने अपने ग्रैमी अवॉर्ड्स के कलेक्शन में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जोड़ी है. तीनों को उनके कोलाब वर्क 'त्रिवेणी' के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया. 

ये पुरस्कार 2 फरवरी, 2025 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड्स में दिया गया था.  इस अवसर पर चंद्रिका ने भारतीय पारंपरिक रेशमी सलवार सूट में इस इवेंट का हिस्सा बनीं और हर भारतीय का दिल जीत लिया. अपने इस लुक को उन्होंने स्टेटमेंट नेकलेस के साथ पूरा किया. चंद्रिका टंडन भारतीय मूल की उन कुछ कलाकारों में से एक हैं, जिन्हें इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला था. 

चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड

उन्होंने पहले 2011 में 'सोल कॉल' एल्बम के लिए कंटेंपरेरी वर्ल्ड म्यूजिक कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. हालांकि, इस बार उनको कड़े कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ा, जिसमें राधिका वेकारिया, रिकी केज और अनुष्का शंकर जैसे नामचीन कलाकार शामिल थे. इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय-अमेरिकी संगीतकार रिकी केज और अनुष्का शंकर को भी नामित किया गया था. रिकी केज को चौथी बार बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. 

Grammy 2025: रेड कार्पेट पर ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पति कान्ये संग पहुंची बियांका, खूब मचा हंगामा; कपल को निकाला गया बाहर

चंद्रिका टंडन का 'त्रिवेणी' एल्बम

जबकि अनुष्का शंकर को उनके एल्बम 'चैप्टर टू: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन' के लिए नॉमिनेशन मिला था. इसके अलावा, राधिका वेकारिया की 'वॉरियर्स ऑफ लाइट' के लिए. जबकि चंद्रिका टंडन की 'त्रिवेणी' को भी इस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. बता दें, 'त्रिवेणी' एल्बम में बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और सेलो वादक एरु मात्सुमोतो के साथ चंद्रिका टंडन ने काम किया. इस एल्बम की खास बात ये है कि ये भारतीय संगीत और बाकी वैश्विक संगीत शैलियों का संगम है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news