Horror Movie: इन दिनों दर्शकों द्वारा हॉरर कंटेंट को काफी पसंद किया जा रहा है. हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 21 फरवरी को अमेरिका के सिनेमाघरों और चर्चों में एक साथ रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को चर्च में देखने के लिए दर्शकों को एक फॉर्म भरना होगा.
Trending Photos
The Monkey: इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के दर्शकों को हॉरर फिल्म देखने का क्रेज बढ़ा हुआ है. दर्शकों द्वारा हॉरर फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. हॉलीवुड में एक से बढ़कर एक डरावनी फिल्में हैं, जो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. कई हॉलीवुड की डरावनी फिल्में चर्च तक भी पहुंच गई हैं, लेकिन आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो चर्च के साथ-साथ अमेरिका के सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी. इस फिल्म को 21 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा.
फिल्म का नाम 'द मंकी'
दरअसल, उस फिल्म का नाम 'द मंकी' है. ये फिल्म चर्चों के साथ-साथ पूरे अमेरिका के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की जाएगी. यह फिल्म साल 1980 में आई स्टीफन किंग की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित होगी. इसमें एक्टर थियो जेम्स लीड रोल में नजर आएंगे. गेम्सराडार डॉट कॉम के अनुसार, फिल्म 'द मंकी' एक ऐसी मूवी है, जो अमेरिका के चर्चों और सिनेमाघरों में साथ में रिलीज होगी. इस फिल्म को चर्च में देखने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको 100 या फिर उससे कम शब्दों में इस फिल्म और अपने बारे में जानकारी देनी होगी. फॉर्म भरने के बाद ही आपको फिल्म 'द मंकी' चर्च में देखने को मिलेगी.
स्टीफन किंग की फिल्म की स्टोरी पर बेस्ड कहानी
बता दें कि फिल्म 'द मंकी' की कहानी साल 1980 में आई स्टीफन किंग की फिल्म की स्टोरी पर बेस्ड कहानी है. इस फिल्म में थियो जेम्स दो जुड़वां भाइयों का रोल निभाते हैं, वो खुद को एक शापित खिलौने के बंदर से परेशान पाते हैं. जुड़वा भाइयों को अपने पिता का पुराना बंदर मिलता है, जिसके बाद भयानक मौतों का सिलसिला शुरू हो जाता है और फिर वो खिलौने को फेंकने और लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला करते हैं. हालांकि फिर बंदर उनका पीछा नहीं छोड़ता है. इस फिल्म का डायरेक्शन ओज पार्किंसन ने किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.